/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/EWg7nyz4c3hDtEoQu91j.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के थन्नामंडी थाना क्षेत्र में खौफनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने कब्रिस्तान में मौजूद करीब 200 लोगों के सामने अपने गांव के युवक की चाकू से हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया तेजधार चाकू बरामद कर लिया है।
कैसे हुआ खौफनाक हमला?
वारदात खन्यालकोट गांव की है। यहां एक महिला की मौत के बाद लोग उसके जनाजे के लिए कब्रिस्तान में एकत्र हुए थे। इसी दौरान खेवरा गांव का 24 वर्षीय सफीर अहमद अचानक जनाजे में पहुंचा और अपने गांव के ही 28 वर्षीय मेहराज-उद-दीन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। हमले में मेहराज गंभीर रूप से घायल हुआ। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
गर्दन, छाती और पीठ पर कई वार
परिजनों के अनुसार, आरोपी ने गर्दन, छाती, पीठ और बाजुओं पर लगातार वार किए, जिसमें सीने पर तीन से चार बार हमला शामिल है। हमले की गंभीरता के कारण मेहराज की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।
हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
पुलिस ने आरोपी सफीर अहमद को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। आरोपी भी पूछताछ में कुछ नहीं बोल रहा है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत और गम का माहौल है। Crime | murder
Advertisment