Advertisment

Sambhal violence: फरार आरोपियों की तलाश तेज, लगाए पोस्टर, सूचना देने वाले को मिलेगा कितना इनाम

संभल हिंसा मामले में फरार दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। यूपी के कई जिलों में पोस्टर लगाए जाएंगे और सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
wanted for Sambhal violence
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

संभल, वााईबीएन डेस्क। Sambhal Violence News: पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की संभल हिंसा में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। संभल पुलिस अब यूपी के अन्य जनपदों में इन वांछित आरोपियों के पोस्टर लगाने की तैयारी में है। साथ ही, इनकी जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है। फरार आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंसा में अब तक 89 आरोपी गिरफ्तार

एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें एक मुरादाबाद में और 11 संभल जिले में दर्ज हुए। इनमें से 11 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, जबकि एक में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। अब तक 89 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं और उनकी न्यायालय से अपील खारिज हो चुकी है।

74 आरोपियों के पोस्टर जारी, अन्य जिलों में भी लगेंगे

एसपी संभल ने बताया कि हिंसा के दिन भीड़ इकट्ठा करने और दंगा भड़काने में जिन लोगों की भूमिका रही थी, उनके 74 पोस्टर पहले ही लगाए जा चुके हैं। अब इन पोस्टरों को संभल के आसपास के अन्य जिलों में भी लगाया जाएगा, ताकि जनता से सूचना मिल सके। पोस्टर में आरोपियों की तस्वीरें और हुलिए की जानकारी दी गई है। संभल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति फरार आरोपियों की जानकारी देगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। फरार आरोपियों के खिलाफ धारा 82/83 के तहत कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। पुलिस लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

क्या था मामला?

24 नवंबर, 2024 को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 40 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा 2750 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

 sambhal violence | sambhal news 

sambhal violence sambhal news sambhal
Advertisment
Advertisment