Advertisment

राजौरी समेत पूरे क्षेत्र में तनाव के बाद खुले स्कूल, छात्रों ने शांति के लिए की प्रार्थना

भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव के कारण सरकार ने स्‍कूलों को बंद कर दिया था। स्थिति सामान्‍य होने की ओर अग्रसर है और स्‍कूल खुलने लगे हैं। छात्रों के चेहरे पर स्‍कूल खुलने की खुशी साफ दिखती है और परिसरों में रौनक लौट आई है।

author-image
Narendra Aniket
Girls Model Higher Secondary School, Rajouri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजौरी, आईएएनएस। भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए जबरदस्त तनाव ने जम्मू-कश्मीर की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित किया था। छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था। स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है और इस वजह से स्कूल भी खुलने लगे हैं। राजौरी सहित पूरे क्षेत्र के स्कूल खुल गए हैं।

राजौरी जिले के स्‍कूल 12 दिन बाद खुले

भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे राजौरी जिले के स्कूल 12 दिन बाद खुले। स्कूल खुलने की खुशी छात्रों के चेहरे पर साफ दिखायी दे रही थी। वहीं बच्चों के लौटने से स्कूल परिसर में भी रौनक लौट आई है।

छात्राओं ने लगाए भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे

गर्ल्स मॉडल हायर सेकेंड्री स्कूल, राजौरी में, सुबह की प्रार्थना के दौरान छात्राओं ने बेहद गर्मजोशी से 'भारतीय सेना जिंदाबाद!' के नारे लगाए, इससे बच्चों का भारतीय सेना के प्रति प्रेम और सम्मान नजर आया।

छात्रों ने की संघर्ष विराम जारी रहने की कामना

आईएएनएस से बातचीत करते हुए छात्रों ने कहा, 'हमें बेहद खुशी है कि हमारे स्कूल फिर से खुल गए हैं। उम्मीद है कि पूरे देश में शांति बनी रहेगी और सीमाओं पर संघर्ष विराम होगा ताकि हम बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।'

पाकस्तिान के साथ तनाव के कारण पढ़ाई हुई प्रभावित

Advertisment

एक छात्रा ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से हमारी पढ़ाई प्रभावित हुई। शिक्षा के दम पर ही हम अपने राष्ट्र को मजबूत और विकसित बना सकते हैं, सरकार ने सीजफायर का अच्छा निर्णय लिया। इसी वजह से हम फिर से स्कूल आ पा रहे हैं।'
एक अन्य छात्रा ने कहा, 'युद्ध जैसी स्थिति से हमारी शिक्षा बेहद प्रभावित हुई, हम घर पर नहीं पढ़ पा रहे थे, सीजफायर का निर्णय लेकर भारत सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। हम स्कूल आकर और अपने दोस्तों, शिक्षकों से मिलकर बहुत खुश हैं।'

प्रिंसिपल ने कहा, देश की सेवा में जुटे राजौरी की बेटियां

प्रधानाध्यापक गुलजार अहमद ने कहा, 'कुछ दिन पहले ऐसे हालात बने थे कि स्कूल को सरकार के आदेश के बाद बंद करना पड़ा। अब हालात सुधरे हैं और सरकार के आदेश के बाद स्कूल खोल दिया गया है। मैं चाहता हूं कि जंग न हो अमन कायम रहे और बच्चों की पढ़ाई ऐसे ही चलती रहे।'
प्रिंसिपल ने आगे कहा कि, 'हमने तनाव के दौरान देखा कि किस तरह बेटियां आगे बढ़कर देश की सेवा कर रही हैं। राजौरी क्षेत्र की लड़कियां भी आगे आएं, पढ़ाई करें, तकनीक से जुड़ें और देश की सेवा में आगे बढ़ें।'

अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली

अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली और सरकार के एहतियाती उपायों की सराहना की। अब सभी को उम्मीद है कि शांति बनी रहेगी और शिक्षा में कोई व्यवधान नहीं आएगा।

Advertisment
Advertisment