/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/aKq9NTwPctdFec0bXU1f.jpg)
टीकमगढ़, वाईबीएन नेटवर्क
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लिधोराताल गांव में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में गंभीर विवाद हो गया। 84 साल के ध्यानी सिंह घोष का निधन रविवार, 2 फरवरी को हुआ था, और वह अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे। जब बड़े बेटे किशन को पिता के निधन की सूचना मिली, तो वह गांव पहुंचा और वहां पर अंतिम संस्कार को लेकर अपने छोटे भाई से बहस शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें- वर्ष 1925 में चली बोरीबंदर थी पहली इलैक्ट्रिक ट्रेन, इस अवसर पर हुई क्विज प्रतियोगिता
शव को आधा-आधा बांटने की मांग
किशन ने दावा किया कि वह ही अपने पिता का अंतिम संस्कार करेगा, जबकि छोटे बेटे देशराज का कहना था कि उनके पिता की इच्छा थी कि वह उनका अंतिम संस्कार करें। इस मुद्दे पर दोनों भाइयों के बीच तीखी बहस हो गई, जो बाद में विवाद का रूप ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांववालों ने पुलिस को सूचित किया।
इसे भी पढ़ें- US-Mexico विवाद में राहत, Trump ने एक महीने के लिए टैरिफ रोका
नशे की हालत में विवादित मांग
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि किशन नशे की हालत में था और उसने एक विवादित मांग रख दी कि शव को आधा-आधा बांट दिया जाए ताकि दोनों भाई अपने-अपने हिस्से का अंतिम संस्कार कर सकें। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए किशन को समझाने की कोशिश की और काफी समय बाद उसे शांत किया। इसके बाद किशन वहां से चला गया, और छोटे बेटे देशराज ने अपने पिता का अंतिम संस्कार पूरा किया।
इसे भी पढ़ें- कारीगर को गोली मारने वाला आरोपी को 50 हजार जुर्माना और उम्रकैद की सजा
गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई। स्थानीय लोग हैरान थे कि एक बेटा अपने पिता के शव को बांटने की मांग कैसे कर सकता है। पुलिस की मुस्तैदी और हस्तक्षेप के कारण मामला शांत हुआ और अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)