/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/WukXjIu69KloXhTPLi6c.jpg)
लखनऊ,आईएएनएस
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने महाकुंभ केदौरान भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने की मांग की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को असंवेदनशील सरकार कहते हुए इस्तीफे की मांग की। उन्होंने महाकुंभ के 144 साल बाद आने की खबरों पर कहा कि ऐसा कहीं ग्रंथों में नहीं लिखा है।
सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए
यूपी बजट सत्र पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "यह एक पाखंडी सरकार है जो जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। शासन के नाम पर समन्वय स्थापित करने में विफल रही सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने जनता के धन का दुरुपयोग किया है।"
UP Budget Session पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव @shivpalsinghyad कहा, "यह एक पाखंडी सरकार है जो जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है।
— Young Bharat News (@YoungBharat24) February 19, 2025
सोर्स-आईएएनएस#UttarPradesh#ShivpalSinghYadavpic.twitter.com/tbX1Qj9Pra
असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी
विपक्षी दलों ने दावा किया कि महाकुंभ में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई, उनके प्रति सरकार का रवैया संवेदनहीन था। सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा, "मैंने ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी। यह एक पाखंडी सरकार है, जो सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। जो सरकार व्यवस्था और आस्था के नाम पर समन्वय नहीं बना सकती, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। इस सरकार ने जिस घटना में मृतकों के नाम और संख्या तक नहीं बताई, उनकी आर्थिक मदद नहीं की, उसे तो इस्तीफा देना ही चाहिए। इस सरकार ने सिर्फ अपने पीआर के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।"
सरकारी धन का दुरुपयोग
उन्होंने आगे कहा, "यह सरकार कहती है कि महाकुंभ 144 साल बाद आया है, लेकिन ऐसा ग्रंथों में कहीं नहीं लिखा है। यदि ऐसा कोई उल्लेख है, तो इसका प्रमाण दें, नहीं तो यह केवल पीआर बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग है।" उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा, "राज्यपाल का जो अभिभाषण था, उसे सरकार ने झूठा बनाया था, इसलिए राज्यपाल ने उसे पढ़ने से इनकार कर दिया और दुखी होकर चली गईं। समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने मांग की थी कि राज्यपाल वापस आएं, क्योंकि उन्होंने भाषण नहीं पढ़ा था।"
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार,18 फरवरी को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप धरना दिया। सपा के सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे। सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीरों से बांधकर विधानसभा पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया।