Advertisment

सास की दखल से परेशान दामाद ने पार की हैवानियत की हदें, murder कर शव के किए 19 टुकड़े

कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोरटगेरे इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक डेंटिस्ट ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी सास की बेरहमी से हत्या की और फिर शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (41)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोरटगेरे में दामाद ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। यहां एक ऐसा सनसनीखेज कांड सामने आया है, जिसके बारे में सुन कोई ही सहम जाएगा। एक डॉक्‍टर ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर अपनी सास की बेरहमी से हत्‍या कर दी और उसके शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  दामाद की करतूत के बारे में सुनकर पूरा इलाका सन्‍न रह गया। इस हत्‍याकांड को जिस बेरहमी के साथ अंजाम दिया गया उसके बारे में जानकर हर किसी के होश उड़ गए।

इलाके में ब‍िखरे पड़े थे मानव शरीर के टुकड़े 

पुलिस के मुताबिक डॉक्टर दामाद अपनी जिंदगी में सास की दखल अंदाजी को लेकर परेशान था, जिसका असर उसके वैवाहिक जीवन पर पड़ रहा था। तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक केवी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 अगस्त को कोरटगेरे पुलिस स्टेशन की सीमा में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने पुलिस को भी हिलाकर रख दिया। यहां के इलाके में मानव शरीर के टुकड़े बिखरे हुए मिले, जिनमें दो हाथ, मांसपेशियों के हिस्से, और आंतों के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंके गए थे यह नजारा इतना डरावना था कि इस देख कोई भी डर जाएगा।

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपी तक 

पुलिस ने तुरंत का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी पुलिस ने हाल के गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल की और पाया कि बेल्लावी में 3 अगस्त को एक महिला अचानक से लापता हुई थी, जिसकी उम्र मृतक से मिलती-जुलती थी। जब पुलिस ने बरामद हुए हाथों पर मौजूद पहचान चिह्नों की जांच की तो मृतक के परिवार ने इनकी पहचान बी लक्ष्मीदेवी के रूप में की लक्ष्मीदेवी की क्रूर हत्या ने सभी को सकते में डाल दिया। पुलिस ने लक्ष्मीदेवी के बारे में खोजबीन की तब पता चला कि वह आखिरी बार एक सफेद कार में दिखी थीं। इस सुराग ने पुलिस को हत्याकांड की सनसनीखेज सच्चाई तक पहुंचाया। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि यह कार कोई और नहीं, बल्कि लक्ष्मीदेवी के दामाद, डॉ. रामचंद्रा के पास थी। जी हां, वही डॉ. रामचंद्रा जो पेशे से डेंटिस्ट हैं और जिन्हें इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
Karnataka murder
Advertisment
Advertisment