Advertisment

Sonam Raghuvanshi 2.0: ऐश्वर्या ने पति को उतारा मौत के घाट, एक माह पहले हुई थी शादी

तेलंगाना में पत्नी ने प्रेमी बैंक मैनेजर के साथ मिलकर पति की हत्या की। सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरी खबर पढ़ें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Aishwarya and Tejeshwar during their wedding on May 18

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।आजकल शादी पसंद न आने पर पति की हत्या करना या करवा देना एक ट्रेंड बन गया है। पति को परमेश्वर मानने वाली पत्नियां इतनी क्रूर कैसे हो सकती हैं, यह नया ट्रेंड इस को सोचने पर मजबूर कर रहा है। मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब तेलंगना में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। तेलंगाना के सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको चौंका दिया है। इस मामले में पत्नी ऐश्वर्या ने अपने बैंक मैनेजर प्रेमी के साथ मिलकर पति तेजेश्वर की हत्या कर दी। पुलिस ने ऐश्वर्या को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एक पहले ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंधे थे।

तेजेश्वर और ऐश्वर्या कौन हैं?

23 साल की ऐश्वर्या कुरनूल की रहने वाली है, जबकि 26 साल का तेजेश्वर गढ़वाल का निवासी था। दोनों की शादी 18 मई को हुई थी, लेकिन शादी के महज एक महीने बाद ही तेजेश्वर की लाश एक नाले में मिली। परिवार ने ऐश्वर्या और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया था।

बैंक मैनेजर के साथ प्रेम संबंध

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ऐश्वर्या का बैंक मैनेजर तिरुमल राव के साथ प्रेम संबंध था। राव ने तेजेश्वर की हत्या के लिए तीन लोगों को 2 लाख रुपये दिए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि राव का पहले ऐश्वर्या की मां सुजाता के साथ भी संबंध रहा था। सुजाता उसी बैंक में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती थी।

हत्या की साजिश और उसका अंजाम

राव तेजेश्वर को जमीन का सर्वे कराने के बहाने अपने साथ ले गया, जहां हत्यारों ने तेजेश्वर का गला रेत दिया और पेट में चाकू मारे। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार, नाले में पानी कम होने के कारण शव आसानी से मिल गया। तेजेश्वर के फोन सिग्नल को ट्रैक कर पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाया। जोगुलांबा गढ़वाल के एसपी टी श्रीनिवास ने बताया कि शव की पहचान हाथ पर बने टैटू से हुई।

शादी के पीछे का रहस्य

Advertisment
ऐश्वर्या की मां सुजाता को उसकी राव के साथ नजदीकियों से आपत्ति थी। इसीलिए उसने तेजेश्वर से शादी का दबाव बनाया और उसे दहेज न दे पाने का बहाना बनाकर तेजेश्वर के साथ शादी के लिए राजी किया। हालांकि, शादी के बाद भी ऐश्वर्या राव के संपर्क में रही। कुछ इसी तरह की बात सोनम रघुवंशी मामले में भी सामने आई है। सोनम की मां को उसके राज के साथ संबंधों के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस ने ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता को हिरासत में लिया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस मिलकर इस हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं।

sonam raghuvanshi case | raja and sonam raghuvanshi

sonam raghuvanshi case raja and sonam raghuvanshi
Advertisment
Advertisment