/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/kanwar-yatra-2025-07-12-14-12-17.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए जीटी रोड के एक अहम हिस्से को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, केशव चौक गोलचक्कर से लेकर युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक का बायां मार्ग 21 जुलाई सुबह आठ बजे से 23 जुलाई सुबह आठ बजे तक आम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
आईएसबीटी की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्वामी दयानंद मार्ग का इस्तेमाल करें। मौजपुर की ओर जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर केशव चौक अंडरपास या श्याम चौक पर यू-टर्न लेकर स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड से आगे बढ़ने की सलाह दी गई है। सीलमपुर टी-प्वाइंट से आने वाले वाहनों को रोड नंबर 66 के जरिए वजीराबाद रोड की ओर भेजा जा रहा है, जबकि धर्मपुरा टी-प्वाइंट से आने वाले वाहन या तो रोड नंबर 66 के रास्ते वजीराबाद रोड जा सकते हैं या फिर केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग की तरफ मुड़ सकते हैं।
केशव चौक अंडरपास के जरिए विकास मार्ग की ओर जा सकते हैं
पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वालों को अब कैलाश नगर और गांधी नगर होते हुए पुस्ता रोड गलियारे पर मोड़ा जा रहा है। वहीं, शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से आने वाले वाहन शास्त्री पार्क से जीटी रोड होते हुए रोड नंबर 66 या केशव चौक अंडरपास के जरिए विकास मार्ग की ओर जा सकते हैं।
प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु बना रहे
इसके अलावा खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर बढ़ रहे वाहनों को भी वजीराबाद रोड की ओर डायवर्ट किया गया है ताकि प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु बना रहे और कोई जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक अलर्ट पर ध्यान दें और सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे किसी को भी अनावश्यक असुविधा न हो। Kanwar Yatra