/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/hbhhhb-2025-07-02-17-11-35.jpg)
पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही एक विवादित घटना ने माहौल गरमा दिया है। यहां एक ढाबे पर कुछ लोगों द्वारा कर्मचारी के कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने की कोशिश की गई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद से पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे पुलवामा हमले जैसी मानसिकता का प्रतीक बताया है।
सरकार से मांग की जा रही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
पूर्व सांसद ने कहा कि यह धर्म के नाम पर राजनीति का बेहद खतरनाक और शर्मनाक उदाहरण है। उन्होंने घटना को ‘पुलवामा हमले जैसे आतंकी कृत्य’ से जोड़ते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की हरकतें करते हैं, वे भी देश को बांटने का काम कर रहे हैं और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। डॉ. हसन ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं एक खास सोच और एजेंडे के तहत फैलाई जा रही नफरत का नतीजा हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों को साम्प्रदायिक तनाव का जरिया न बनने दिया जाए।
बता दें कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ लोग ढाबे के एक कर्मचारी से जबरन कपड़े उतरवाकर उसकी जांच करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि