Advertisment

Moradabad: गलशहीद में किशोरी के साथ दरिंदगी दुष्कर्म के बाद गर्भपात, 11 पर केस दर्ज एक गिरफ्तार

Moradabad: गलशहीद क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने किशोरी को अकेला देखकर उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने किशोरी का गर्भपात करा दिया

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

गलशहीद थाना Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। गलशहीद क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने किशोरी को अकेला देखकर उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। बाद में आरोपित ने किशोरी का गर्भपात करा दिया।

शादी का झांसा देकर गर्भपात करा दिया 

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी, तभी आरोपित नौशाद उनके घर में घुस आया और दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपित ने कई बार दुष्कर्म किया जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। जब किशोरी ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी, तो आरोपित के परिवार ने शादी का झांसा देकर गर्भपात करा दिया। बाद में जब शादी नहीं की तो किशोरी की मां ने आरोपित के घर शिकायत की, जिससे आरोपित के परिवार ने अभद्रता करते हुए मारपीट की।

पुलिस ने आरोपित नौशाद समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी

Advertisment
Advertisment