/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/e4MkQiiqp0RjF0wILBW7.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गूगल मैप आजकल रास्ता दिखाने का काम कर रहा है। वाहन रोक किसी से पूछने की जगह इसके सहारे लोग अपनी गति से बढ़ते चले जाते हैं। कई बार ऐसा करना जानलेवा साबित होता है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। गूगल मैप के कारण एक कार अधूरे फ्लाईओवर पर लटक गई। हालांकि सवार बाल-बाल बच गए।
ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी जिससे जान बची
महाराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले NH-24 पर एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर से कार लटक गई। रात एक बजे गुजर रही कार अधूरे फ्लाईओवर पर पहुंच गई, जहां चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया। यह घटना फरेंदा थाना क्षेत्र के भइया फरेंदा इलाके में हुई। गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर फ्लाईओवर का अभी निर्माण चल रहा है।
मैप ने अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ाया
यह घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। लखनऊ नंबर की कार का ड्राइवर गूगल मैप की मदद से चल रहा था। मैप ने उन्हें निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ा दिया। फ्लाईओवर का एक हिस्सा बन चुका था, जबकि दूसरे सिरे पर अभी मिट्टी डालकर काम चल रहा था। जैसे ही कार उस अधूरे हिस्से में पहुंची, पुल के किनारे जाकर लटक गई।
कार में सवार तीन लोग गोरखपुर के थे
कार में सवार तीनों लोग गोरखपुर के रहने वाले हैं और पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया और कार को नीचे उतार लिया गया।
पर्याप्त संकेत नहीं होना हादसे का कारण
हालांकि एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। निर्माण स्थल पर पर्याप्त संकेत न होना इस हादसे का कारण माना जा है। स्थानीय लोगों बताया कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते फ्लाईओवर पर न तो कोई बैरिकेडिंग थी, न डायवर्जन का संकेत और न ही पर्याप्त साइन बोर्ड थे। यही कारण है कि गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए तेज रफ्तार से जा रही कार सीधे अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई।
बरेली में गूगल मैप के कारण गई थी तीन लोगों की जान
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप के गलत निर्देशों के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ था। तीन लोग कार में सवार होकर जा रहे थे। गूगल मैप के कारण अधूरे पुल पर चढ़ी उनकी कार गिर गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।