Advertisment

Bad news for Purvanchal-Bihar: पूर्वांचल-बिहार के लोग कृपया ध्यान दें, 3 ट्रेन होंगी रद्द, 15 का बदलेगा रूट

पूर्वांचल-बिहार जाने के लिए रेल से सफर करने वाले लोगों के ये खबर झटका देने वाली है। भारतीय रेल अपनी 3 खास ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ 15 ट्रेनों के रूट में बदलाव करने जा रही है। भविष्य में वर्तमान की दिक्कतों को दूर करने के लिए ये हो रहा है।

author-image
Rahul Sharma
GZB rail track-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

पूर्वांचल-बिहार के लोग कृपया ध्यान दें। गोंडा-बाराबंकी के रास्ते पटना बिहार को जाने वाली ये ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। कृपया इन ट्रेनों में रिजर्वेशन न तलाशें। या फिर एक और घोषणा कि इस रूट से बिहार को जाने वाली ट्रेन अब दूसरे रूट से होकर जाएंगी। लिहाजा इन स्टेशनों के यात्री इस ट्रेन में अपनी सीट बुक न कराएं। ऐसा होने नहीं जा रहा बल्कि रेलवे ने कर दिया है। गोंडा-बाराबंकी के रास्ते बिहार को जाने वाली 3 ट्रेन को जहां रद्द करने का फैसला लिया गया है। बल्कि 15 ट्रेनों के रूट में बदलाव करने को हरी झंडी दे दी गई है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

रद्द रहने वाली तीन ट्रेनों के बारे में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को व्यापक स्तर पर सूचना दी जा रही है, ताकि वह टिकट न बुक कराएं। इसके अलावा जिन लोगों ने टिकट बुक करा लिया है, उनको मैसेज भेजे गए हैं। सत्याग्रह एक्सप्रेस 25 जून से 3 जुलाई तक, आनंद विहार-गोरखपुर जन साधारण एक्सप्रेस 29 व 30 जून को, छपरा-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 27 जून से पांच जुलाई तक रद्द रहेगी। 

Advertisment

40 हजार यात्री होंगे परेशान

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है इनमें 40 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बिहार पूर्वांचल के लोगों के लिए यह ट्रेनें बड़ी राहत देने वाली हैं। लेकिन अचानक इन्हें बंद करने से पूर्वांचल और बिहार के लोगों को खासी दिक्कत पेश आने वाली है। हालाकि नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

15 ट्रेनों के रूट भी बदले

Advertisment

-15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस
-15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
-15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
-22551 डिब्रूगढ़-जालंधर एक्सप्रेस
-12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस
-15910 अवध असम एक्सप्रेस
-13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस
-14617 जनसेवा एक्सप्रेस
-15098 भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस
-15057-58 आनंदविहार-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस
-15530 आनंदविहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस
-05577-78 आनंदविहार-सहरसा

ये बताई जा रही है वजह

रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक गोंडा-बाराबंकी के बीच तीसरी रेलवे लाइन बिछाए जाने के कारण जून के अंत और जुलाई के शुरू में तीन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान 15 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। जिस वजह से यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से अपने गंतव्य पहुंचेंगी। रेल विभाग का कहना है कि ये असुविधा भविष्य की सुविधा और सहूलियत के लिए पेश आ रही है। लेकिन गर्मी में यात्रियों को परेशानी झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

Advertisment
Advertisment