Advertisment

Gorakhpur में दरोगा ने दुकानदार पर तानी पिस्टल, गाड़ी खड़ी करने को लेकर  हुआ था विवाद

इसपर दरोगा ने पिस्टल निकाल ली और विरोध करने वाले लोगों को हड़काने लगे। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पब्लिक को वीडियो बनाते देख एक दरोगा अपने साथी दरोगा

author-image
Jyoti Yadav
GUN MAN
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोरखपुर, वाईबीएन नेटवर्क

गोरखपुर में एक मैरिज हॉल के पास स्थित मकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस और पब्लिक में ही विवाद हो गया। सादे वर्दी में पहुंचे दो दरोगाओं को पहले तो लोगों ने गाड़ी खड़ी करने से मना किया। लेकिन, जब वो नहीं माने और पुलिस का रौब झाड़ने लगे तो वहां मौजूद लोग पुलिस वालों से ही भिड़ गए। 

इसपर दरोगा ने पिस्टल निकाल ली और विरोध करने वाले लोगों को हड़काने लगे। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पब्लिक को वीडियो बनाते देख एक दरोगा अपने साथी दरोगा से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वीडियो बन रहा है। यह सुनते ही गुस्से से लाल हाथ में पिस्टल लिए दरोगा अपना असलहा अंदर रख लिए और एक युवक को पकड़कर थाने लाए। 

इसे भी पढ़ें- थाने मे पीड़ित की पिटाई का Video Viral, पिता को बचाने के लिए चीखते रहे मासूम बच्चे

Advertisment

दरोगा की पिस्टल छीनने की हुई कोशिश

घटना रविवार की रात शाहपुर इलाके के पादरी बाजार फातिमा हॉस्पिटल के पास स्थित एक मैरिज हॉल के पास की है। इंस्पेक्टर शाहपुर नीरज राय ने बताया, पादरी बाजार चौकी पर तैनात दो दारोगा वहां सादी वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे। तभी कुछ शराबी गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस वालों से उलझ गए। जब उन्हें पता चला कि ये पुलिस वाले हैं तो आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की। इसी दौरान पिस्टल बाहर आ गया और लोगों ने वीडियो बना लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर पुलिसकर्मियों का दोष सामने आया तो इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Bareilly कुतुबखाना पर अतिक्रमण हटाने पर नोंकझोंक, सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रैफिक पहुंचे, 60 हजार जुर्माना

बस्ती आर्मोरर के बेटे-बेटी की शादी में गए थे दोनों दरोगा 

दरअसल, बस्ती पुलिस में तैनात आर्मोरर के बेटे और बेटी की 26 जनवरी को  फातिमा अस्पताल के पास स्थित सेवन रिंग्स मैरिज हाल से शादी थी। विभागीय शादी होने की वजह से इस समारोह में पादरी बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी निमंत्रण मिला था। इसी समारोह के लिए चौकी पर तैनात दो दारोगा पवन यादव और ओम प्रकाश की सादे वर्दी में मैरिज हॉल पर ड्यूटी लगाई गई थी। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी पुलिस और STF नाक के नीचे से दुबई भाग गुड्डू मुस्लिम

दरोगाओं को गाड़ी खड़ी करने से मना करने लगा दुकानदार

मैरिज हॉल के बगल में ही अरुण सिंह पुत्र विनय सिंह का घर और लकड़ी की दुकान है। आसपास के लोगों के मुताबिक, लगन के समय मैरिज हॉल में आने वाले लोग अक्सर आसपास के लोगों के घरों के सामने गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इसे लेकर यहां अक्सर विवाद होता रहता है। 26 जनवरी की रात भी करीब 8 बजे दोनों दरोगा बाइक से पहुंचे और अरुण के घर के सामने गाड़ी खड़ी करने लगे। इस दौरान अरुण वहां पहले से शराब के नशे में चूर था और पुलिस वालों को गाड़ी खड़ी करने से मना करने लगा। 

वीडियो बनते देख दरोगा ने अंदर रखी पिस्टल

खुद को पुलिस वाला बताने के बाद भी वह अपने दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर तैयार नहीं हुआ और पुलिस वालों से ही भिड़ गया। पहले तो दारोगाओं ने उसे बातचीत से समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो एक दरोगा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और वहां मौजूद लोगों को हड़काने लगे। हालांकि, जब पुलिसवालों ने लोगों को वीडियो बनाते देखा तो इसके बाद पिस्टल अंदर रख लिया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment