/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/jRp6jAieYkisnwny90o7.jpg)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क
नगर निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान को लेकर दुकानदारों और अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के बीच खूब नोंकझोंक हुई। करीब साढ़े 4 घंटे तक चले इस अभियान में रोड के किनारे जमे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वालों के चालान काटते हुए 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है और ठेली पटरी वालों को हटा दिया गया।
इसे भी पढ़ें- Anant Singh मामले में बड़ी कार्रवाई : सोनू सिंह सहित दो लोग गिरफ्तार, दूसरे दिन भी हुई फायरिंग
सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रैफिक ने संभाला मोर्चा
अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां और अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव टीम के साथ कुतुबखाना पहुंचे। उन्होंने राजस्व निरीक्षक सचिदानंद सिंह, नीरज गंगवार व प्रवर्तन दल को बुलाया। अभियान के तहत सबसे पहले कुमार टाकीज से सराय खाम रोड तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद कुतुबखाना चौक से बड़ा बाजार से साप्ताहिक बाजार हटाने की कार्रवाई की गई। रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ा गया। सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद कुतुबखाना चौक से जिला अस्पताल रोड से नावल्टी तक अभियान चलाया।
इसे भी पढ़ें- Anant Singh पर हमले के बाद गरमाया माहौल, दोनों पक्षों के बीच आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी
व्यापार बंधु बैठक में उठा था मामला
26 दिसंबर को जिला व्यापार बंधु बैठक में अतिक्रमण का मामला उठा था। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसके बाद नगर निगम के प्रवर्तन विभाग और पुलिस प्रशासन के बीच कोआर्डिनेशन के बाद संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। कुतुबखाना सब्जी मंडी रोड पर कुमार टाकीज से सराय खाम होते हुए बांसमंडी रोड पटरी से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।
इसे भी पढ़ें- Attack on Anant Singh : जानिए कौन है बाहुबली नेता अनंत सिंह, जिनपर हुआ जानलेवा हमला, 70 राउंड चली गोलियां
कुतुबखाना पर टीम पहुंचते ही भगदड़
अतिक्रमण हटाने के लिए टीम जैसे ही कुतुबखाना पर पहुंची तो भगदड़ मच गई। कुछ दुकानदारों तक टीम आने की सूचना पहले की पहुंच गई थी। टीम जब तक वहां पहुंची अतिक्रमणकारियों ने अपने अपने सामान को ठेलों में भरकर वहां से भाग निकले। जब टीम पहुंची तो रोड एक दम अतिक्रमण मुक्त मिला। वहां भीड़ जरूरी थी लेकिन अतिक्रमण करने वाले नहीं थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)