/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/QR3l7uqbb0sDsWkKYipq.jpg)
ग्रेटर नोएडा,वाईबीएन नेटवर्क।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में बनने वाले इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम की तैयारियां, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जोरों पर है। बता दें ये स्टेडियम करीब सवा एकड़ में बनने वाला है। सेक्टर 37 स्थित जोनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हॉकी ग्राउंड के निर्माण के लिए प्राधिकरण की तरफ से कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत कुल सात फर्मों से आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें पांच फर्मों ने ऑनलाइन आवेदन किया और दो फर्मों ने ऑफलाइन आवेदन किया। बता दें यह प्रक्रिया परियोजना की गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध योजना के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में बनने वाले इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम की तैयारियां, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जोरों पर है। बता दें ये स्टेडियम करीब सवा एकड़ में बनने वाला है। सेक्टर 37 स्थित जोनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हॉकी ग्राउंड के निर्माण के लिए प्राधिकरण की तरफ से कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत कुल सात फर्मों से आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें पांच फर्मों ने ऑनलाइन आवेदन किया और दो फर्मों ने ऑफलाइन आवेदन किया। बता दें यह प्रक्रिया परियोजना की गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध योजना के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Delhi Election: तीन से 5 फरवरी और 8 फरवरी को दिल्ली में ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें
फर्मों ने दिया अपना प्रस्तुतीकरण
सोमवार, 20 जनवरी को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में चयनित दो फर्मों के प्रतिनिधियों ने एसीईओ लक्ष्मी के सामने अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुतीकरण के दौरान फर्मों ने अपने अनुभव, कौशल और परियोजना के लिए प्रस्तावित योजना पर विस्तार से जानकारी दी। यह प्रक्रिया कंसलटेंट के चयन के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसके आधार पर ही फर्म को कार्य सौंपा जाएगा और फाइनेंशियल बिड के माध्यम से कार्य आवंटित किया जाएगा।
कंसलटेंट का चयन जल्द होगा
बता दें प्रस्तुतीकरण के बाद कंसलटेंट फर्म का चयन जल्द ही किया जाएगा। इसके बाद फाइनेंशियल बिड और कार्य अवार्ड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चयनित फर्म के पास हॉकी ग्राउंड निर्माण के लिए आवश्यक तकनीकी और प्रबंधन कुशल हो ताकि परियोजना समयबद्ध और सफलतापूर्वक पूरी की जा सके।
इसे भी पढ़ें - Israel-Hamas ceasefire: इसरायल के शीर्ष सैन्य जनरल के इस्तीफे से बेंजामिन की मुश्किलें बढ़ी
जोनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स में प्रस्तावित हॉकी ग्राउंड
बता दें हॉकी ग्राउंड का निर्माण जोनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया जाएगा, जो क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक अहम कदम है। यह खेल स्थल युवा खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श स्थान बन सकता है, जहां वे अपने कौशल को और निखार सकते हैं।
स्टेडियम में ये सभी सुविधाएं होगी
हॉकी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की सुविधा, खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, सेट और अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल होंगी। यह स्टेडियम न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूनार्मेंट्स के आयोजन के लिए सक्षम होगा। बता दें प्राधिकरण की तरफ से शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना भी चल रही है। इसके अलावा सेक्टर-37 के खेल परिसर में 10.5 एकड़ जमीन पर अन्य खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम शुरू किया गया है। हॉकी स्टेडियम के साथ यहां कुश्ती और अन्य खेलों की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, एक बार फिर लौटेगी ठंड
इसे भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, एक बार फिर लौटेगी ठंड
जेवर विधायक ने भी सेक्टर-37 स्थित खेल परिसर का किया था दौरा
बीते साल 27 दिसंबर 2024 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी स्टेडियम की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्राधिकरण अधिकारियों के साथ स्टेडियम का दौरा किया। विधायक ने अधिकारियों को यहां पर हॉकी एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम व रनिंग ट्रैक बनाने के निर्देश दिए थे।
Advertisment