/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/bhDhwAl6OVFiZlY922xM.jpg)
सरायली सेना के शीर्ष सेना जनरल ने हर्जी हलेवी Photograph: (साभार REUTERS)
गाजा युद्ध को भड़काने वाले हमास के हमले को रोकने में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विफलता को लेकर इसरायली सेना के शीर्ष सेना जनरल ने हर्जी हलेवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वे युद्ध विराम के नेतन्याहू के फैसले से भी नाराज थे। दक्षिणी कमान के प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन भी अपना इस्तीफा दे चुके हैं। इससे पहले दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने गाजा युद्धविराम समझौते के विरोध में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि इससे आने वाले दिनों में नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि एक बड़ा वर्ग है जो युद्ध विराम से खुश नहीं है।
Donald Trump : जन्म के आधार पर अब नहीं मिलेगी अमेरिकी नागरिकता, भारत को हो सकती है परेशानी
'युद्ध विराम से हमास मजबूत होगा'
इसरायली सेना के एक शीर्ष जनरल हर्जी हलेवी ने 7 अक्टूबर, 2023 को सरकार द्वारा सुरक्षा विफलता का हवाला देते हुए इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब हमास ने इसरायल पर कई मोर्चों पर हमला किया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे और 200 से अधिक का अपहरण हुआ था। अपने त्यागपत्र में, हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि सेना हमास के हमले के दौरान 'इसरायल राज्य की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही' लेकिन आगामी युद्ध में 'महत्वपूर्ण उपलब्धियां' हासिल कीं, जिसका असर पूरे मध्य पूर्व में दिखा। युद्धविराम ने पहले ही हमास को सड़कों पर फिर से उभरने का मौका दे दिया है।
इसे भी पढ़ें-Saif Ali Khan के फैन्स के लिए आई खुशखबरी, एक्टर को मिली अस्पताल से छुट्टी
हमास के कब्जे में अब भी 90 बंदी
हमास के नेतृत्व वाले इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा गाजा से जमीन और हवा से दक्षिणी इसरायल में घुसने के बाद इजरायल ने गाजा पर युद्ध शुरू कर दिया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, और अन्य 250 का अपहरण कर लिया गया। गाजा में अभी भी 90 से अधिक बंदी हैं, जिनमें से लगभग एक तिहाई के मृत होने का अनुमान है। तीन महिला बंदी -रोमी गोनेन (24), एमिली दामरी (28) और डोरोन स्टीनब्रेचर (31) को कुछ दिनों पहले इसरायल और गाजा के बीच युद्धविराम समझौते के तहत रिहा किया गया था।
इसरायल के सैन्य अभियान ने गाजा में 47,000 से अधिक फलस्तीनियों को मार डाला है, जो कहते हैं कि महिलाओं और बच्चों की संख्या आधे से अधिक है, लेकिन यह नहीं बताते कि मरने वालों में कितने लड़ाके थे।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इसरायल के सैन्य अभियान ने गाजा में 47,000 से अधिक फलस्तीनियों को मार डाला है, जो कहते हैं कि महिलाओं और बच्चों की संख्या आधे से अधिक है, लेकिन यह नहीं बताते कि मरने वालों में कितने लड़ाके थे। इस बीच, गाजा में अभियानों की देखरेख करने वाले इसरायल के दक्षिणी कमान के प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया।
इसे भी पढ़ें-Delhi Election: प्रचार अभियान की धीमी रफ्तार से कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नाखुश
नेतन्याहू मंत्रिमंडल से दिया था इस्तीफा
इसराइल के दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने गाजा युद्धविराम समझौते के विरोध में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। वे इस सीजफायर के विरोध में थे। शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट में समझौते को लेकर हो रही बैठक के दौरान भी उन्होंने इसके विरोध में वोट किया था।
Gaza Ceasefire: युद्ध विराम के बाद खुशी का माहौल, दोनों पक्षों ने कैदियों को किया रिहा