Advertisment

Mahakumbh 2025 : पहले ‘अमृत महास्नान’ के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार

महाकुंभ 2025 में पहले ‘अमृत स्नान’ के लिए यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने प्रमुख स्नान पर्व और सामान्य दिनों के लिए यातायात योजना तैयार कर ली है। सभी 7 प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

author-image
Mukesh Pandit
traffic plan

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभनगर, वाईबीएन नेटवर्क।

महाकुंभ 2025 में यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने प्रमुख स्नान पर्व और सामान्य दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। प्रयागराज आने वाले सभी 7 प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रबंधन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। अनुमान है कि जौनपुर, रीवा-बांदा और वाराणसी मार्गों से सर्वाधिक ट्रैफिक आ सकता है, जबकि कानपुर और मिर्जापुर मार्ग से भी बड़े पैमाने पर लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले लोगों को बिना किसी असुविधा के पावन स्नान कराने के लिए यातायात को सुदृढ़ किया गया है।  इस बार यहां 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। 

MahaKumbh
Photograph: (Google)

यह भी पढ़़ें: इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना

जौनपुर मार्ग से आ सकता है सर्वाधिक ट्रैफिक 

यातायात पुलिस के द्वारा तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार, विभिन्न दिशाओं से महाकुंभ मेला और कमिश्नरेट क्षेत्र में आने के 7 प्रमुख मार्ग हैं। इनमें जौनपुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, मिर्जापुर मार्ग, रीवा/बांदा मार्ग, कानपुर मार्ग, लखनऊ मार्ग और प्रतापगढ़ मार्ग शामिल हैं। अनुमानित यातायात के अनुसार सर्वाधिक 21 प्रतिशत यातायात जौनपुर मार्ग से आने की संभावना है, जबकि रीवां/बांदा मार्ग से 18 प्रतिशत लोगों के आने का अनुमान है। इसी तरह, वाराणसी मार्ग से 16 प्रतिशत, कानपुर मार्ग से 14 प्रतिशत, मिर्जापुर मार्ग से 12 प्रतिशत लोग आ सकते हैं। वहीं, लखनऊ मार्ग से 10 प्रतिशत और प्रतापगढ़ मार्ग से 9 प्रतिशत लोगों के आने की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़़ें: Mahakumbh 2025 : देवलोक की अनुभूति करा रहे 30 पौराणिक तोरण द्वार

Controversial statements : राहुल और ओवैसी को बरेली की कोर्ट का समन

पैदल यात्रियों के लिए एकल मार्ग 

सामान्य दिनों के लिए सभी प्रमुख 7 मार्गों की अलग-अलग यातायात योजना तैयार की गई है। बड़े एवं छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है। सामान्य दिनों में पैदल यातायात पर शहर क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन मेला क्षेत्र में एकल दिशा मार्गों का प्रयोग होगा। साथ ही साथ अगर सामान्य दिनों में भीड़ अत्यधिक होती है तो एसएसपी कुम्भ मेला द्वारा मौके की स्थिति के अनुसार डायवर्जन का निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़़ें: इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment