Advertisment

Holi: संभल हाई अलर्ट पर, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, अफवाह फैलाने वालों को सीधी जेल

एलआईयू के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। पुलिस ने कहा कि कुछ भी आपत्तिजनक होने पर पुलिस को सूचित करें। 

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Flag march in Sambhal

Flag march in Sambhal Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

संभल, वाईबीएन नेटवर्क।

होली पर संभल चर्चाओं में है। होली पर संभल में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों ने बृहस्पतिवार को फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली का त्यौहार लोग आपसी सौहार्द और प्रेमभाव के साथ मनाएं। अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। किसी भी हाल में कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एलआईयू के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। एसपी संभल केके विश्नोई ने कहा है कि कुछ भी आपत्तिजनक होने पर पुलिस को सूचित करें।

Sambhal में होली पर बदला जुमे की नमाज का समय, 2:30 बजे होगी अदा

सीओ अनुज चौधरी ने किया नेतृत्व

एसपी केके विश्नोई के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में सीओ अनुज चौधरी आगे- आगे नजर आए। फ्लैग मार्च के दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय पुलिस बल, पीएसी और आएएफ के जवान भी शामिल रहे। फ्लैग मार्च बाजारों के अलावा पुराने शहर की संकरी गलियों से भी होकर गुजरा। उधर सीओ अनुज चौधरी के पिता ने अपने पुत्र को जान के खतरे की बात भी कही है।

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा से चर्चा में आया संभल 

Advertisment

दरअसल नवंबर, 2024 में मुगलकालीन जामा म‌स्जिद के एएसआई सर्वे के दौरान संभल में भड़की हिंसा के बाद संभल लगातार खबरों में बना हुआ है। इसी हिंसा के बाद हनुमान का रूप धरकर चर्चाओं में आए सीओ अनुज चौधरी ने होली से पहले बुलाई गई शांति समिति की बैठक में होली और जुम्मे को लेकर दिए गए बयान के बाद संभल की होली भी चर्चाओं में बनी हुई। होली के दिन जुमा पड़ने से मामला संवेदनशील हो गया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।

UP News: जुमे की नमाज का बदला समय, Sambhal-Shahjahanpur में हाई अलर्ट, मस्जिद को भी ढंका गया

“आपसी समझ से लिया मस्जिद ढकने का फैसला”

मस्जिद ढके जाने के मामले में एक सवाल के जवाब में जामा मस्जिद के मौलवी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी दबाव में नहीं लिया गया, बल्कि शांति बनाए रखने और आपसी समझ के तहत उठाया गया कदम है। मौलवी ने कहा, "हमने एहतियात के तौर पर मस्जिद को ढंकने का फैसला किया है, ताकि होली के रंग उसकी दीवारों पर न लगें, जो विवाद का कारण बन सकता था। हमारा उद्देश्य केवल धार्मिक सद्भाव को बनाए रखना है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारा बना रहे, यही हमारी प्राथमिकता है। हम सभी शांति और सौहार्द्र के साथ रहना चाहते हैं।" मस्जिद के पास से होली का जुलूस गुजरता है, इसलिए मस्जिद को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया गया है। एसपी की सलाह पर यह सब आपसी सहमति से हो रहा है।

Advertisment

Sambhal News: शाही जामा मस्जिद को मिली रंगाई-पुताई की इजाजत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्तें!

Advertisment
Advertisment