Advertisment

Sambhal News: शाही जामा मस्जिद को मिली रंगाई-पुताई की इजाजत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्तें!

Sambhal की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद को नया रूप देने की राह खुल गई है। Alahabad Highcourt ने मस्जिद की कमेटी को उसकी बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने इसके लिए कुछ शर्ते रखी हैं।

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
Masjid
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रयागराज, वाईबीएन नेटवर्क। 

संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद को नया रूप देने की राह खुल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद की कमेटी को उसकी बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि यह कार्य मूल संरचना को नुकसान पहुंचाए बिना ही किया जाना चाहिए।

रोशनी से नहाएगी मस्जिद की दीवारें

हाईकोर्ट ने सिर्फ रंगाई-पुताई ही नहीं, बल्कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग लगाने की भी अनुमति दी है। कोर्ट ने इस प्रक्रिया को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की निगरानी में एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: Baliya News: जिस कार की पूजा कराने गया परिवार उसी की विंडो में फंस कर मासूम की मौत

पहले कोर्ट ने लगाई थी रोक

गौरतलब है कि पहले हाईकोर्ट ने मस्जिद की रंगाई-पुताई पर रोक लगा दी थी। मुस्लिम पक्ष ने इस मामले को लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें मस्जिद के सौंदर्यीकरण की अनुमति मांगी गई थी। कोर्ट ने इस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके आधार पर अब सशर्त मंजूरी दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: County Group पर छह दिन की सर्च समाप्त, IT रेड में पकड़ी 1500 करोड की टैक्स चोरी

संरक्षण के साथ सौंदर्यीकरण की पहल

इस फैसले से मस्जिद कमेटी को राहत मिली है, लेकिन कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई संरचनात्मक बदलाव नहीं किया जाएगा। केवल बाहरी दीवारों की सफाई, रंगाई और रोशनी की व्यवस्था की जा सकेगी, ताकि मस्जिद का ऐतिहासिक स्वरूप बना रहे। इस फैसले से मस्जिद के सौंदर्यीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिससे यह ऐतिहासिक धरोहर और अधिक आकर्षक नजर आएगी।

Advertisment
Advertisment