Advertisment

County Group पर छह दिन की सर्च समाप्त, IT रेड में पकड़ी 1500 करोड की टैक्स चोरी

जमीन की खरीद फरोख्त के जरिये टैक्स चोरी में बड़ा हेर-फेर करने वाली काउंटी समूह और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों छह दिन से चल रही इनकम टैक्स की सर्च और सर्वे सोमवार की देर रात समाप्त हो गया है।

author-image
YBN News
County Group 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

जमीन की खरीद फरोख्त के जरिये टैक्स चोरी में बड़ा हेर-फेर करने वाली काउंटी समूह और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों छह दिन से चल रही इनकम टैक्स की सर्च और सर्वे सोमवार की देर रात समाप्त हो गया है। कार्रवाई दौरान करीब 1500 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इससे समूह के साथ जुड़े तमाम बिल्डर व चैनल पार्टनर इनकम टैक्स की टीम के रडार पर आए गए है।

यह भी पढ़ें- County Group के वेस्ट यूपी के कई शहरों में IT raid, 30 स्थानों पर छापेमारी

47 करोड़ के गहने और मिले लॉकर

छह दिन की कार्रवाई में 47 करोड़ के गहने समेत सवा छह करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ है। इस दौरान तमाम बैंक खातों से जुड़े लाकर भी हाथ लगे है, जिन्हें सीज करा दिया गया है। अब धीरे धीरे उन्हें खुलवाया जाएगा, जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि इसके अंदर कितने साक्ष्य मौजूद है, जो टैक्स चोरी की पुष्टि करेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि किस प्रकार से आर्टीफिशियल तरीके से जमीन की दरों को बढ़ाकर करोड़ों की कीमत में महंगे महंगे फ्लैट को लोगों को बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Greater Noida डीएम ने CM Dashboard Portal पर खराब रैंकिंग वाले विभागों को दिए कड़े निर्देश

शेल कंपनियों का किया गया इस्तेमाल

Advertisment

बताया जा रहा है कि अधिक से अधिक कैश लेकर टैक्स चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। इसमें तमाम शेल कंपनियों को इस्तेमाल किया गया है। जिसमें ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए तेजी से रकम को घुमाया जा रहा था। जमीन के इस खेल में बड़े बड़े बिल्डर माफिया की भूमिका में रहे है। जिनकी कुंडली भी टीम की ओर से कार्रवाई के दौरान ही तैयार कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- ED Raid: दिल्ली से लखनऊ तक ताबड़तोड़ छापे, इन Real Estate कंपनियों के दफ्तर खंगाल रही एजेंसी

बुधवार से की थी 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

बता दे कि बुधवार को आयकर नोएडा यूनिट की ओर से काउंटी समूह व उनकी सहयोगी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के 30 ठीकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की थी। इसमें नोएडा में 16, गाजियाबाद में छह, गुरुग्राम में चार, दिल्ली में दो, कोलकाता में तीन जगह सर्च शुरू की थी, लेकिन जैसे ही यहां पर कैश मिलना शुरू हुआ। सर्च को सर्वे में तब्दील कर दिया गया। जिसमें समूह के जुड़े कारपोरेट आफिस, बिल्डर की साइट आफिस, निदेशक, एमडी, सीएमडी, निदेशक व चैनल पार्टनर समेत सहयोगियों के यहां पर सर्वे किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Noida में होली पर 350 करोड़ के Business का अनुमान, हर्बल गुलाल और Electronic Guns की डिमांड

Advertisment
Advertisment