Advertisment

UP Board Result 2025: लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा, जानिए कौन सा जोन रहा सबसे अव्वल?

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं। आइए जोनवार रिजल्ट जानते हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
up board result
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11 प्रतिशत और यूपी बोर्ड 12वीं में 81.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 10वीं में रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि 12वीं में 97.20% अंकों के साथ बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा महक जायसवाल ने टॉप किया है। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं कि कौन सा जोन रिजल्ट में सबसे अव्वल रहा है।

हाई स्कूल में कौन सा जोन रहा सबसे आगे?

हाई स्कूल में 22128 में से 25,45,815 बच्चे शामिल हुए थे। कुल 90.11 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। अगर जोनवार रिजल्ट की बात करें तो 10वीं के रिजल्ट में गोरखपुर जोन सबसे अव्वल रहा है। गोरखपुर जोन में 91.43 फीसदी छात्र पास हुए हैं। गोरखपुर में छात्रों का रिजल्ट 88 प्रतिशत रहा है, जबकि छात्राओं का रिजल्ट 94 प्रतिशत रहा है। दूसरे नंबर पर प्रयागराज (90.24) है । तीसरे नंबर पर मेरठ (91.8), चौथे स्थान पर बरेली (88.92), पांचवे स्थान पर वाराणसी (88.9) रहा है।

10th

इंटरमीडिएट में कौन सा जोन सबसे आगे?

इंटरमीडिएट में कुल 25,98,560 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 81.28 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। अगर हम जोनवार तुलना करें तो सबसे आगे गोरखपुर रहा है, जहां 83.47 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। दूसरे स्थान पर बरेली (82.87 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर प्रयागराज (81.47 प्रतिशत),  चौथे स्थान पर मेरठ (80.44 प्रतिशत) और पांचवे स्थान पर वाराणसी (79.20 प्रतिशत) रहा है। 

Advertisment

12th

रिजल्ट की खास बातें

हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 है।
 2536104 संस्थागत्, 9741 व्यक्तिगत् कुल 2545815 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
सम्मिलित परीक्षार्थियों में 1327024 बालक तथा 1218791 बालिकायें हैं।
 2287431 संस्थागत् 6691 व्यक्तिगत् कुल 2294122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

UP Board Result UP Board Result 2025
Advertisment
Advertisment