/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/man woman lover-fccaa780.jpg)
Photograph: (meta ai)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बदायूं के दातागंज क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के महज 40 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जाते समय वह घर से नकदी, जेवरात समेत लगभग 2.50 लाख रुपये का सामान भी ले गई। इस घटना से दुखी पति गहरे सदमे में चला गया और अंततः पत्नी के वियोग में उसने दम तोड़ दिया।
शादी के बाद प्रेमी से करती थी घंटों बात
रमेश की शादी महज दो महीने पहले अलापुर की एक युवती से हुई थी। परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन किसे पता था कि यह खुशी चंद दिनों की मेहमान है। 25 वर्षीय रमेश की दो महीने पहले अलापुर थाना क्षेत्र के ढका दियोरारा गांव की एक युवती से शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही रमेश की पत्नी मोबाइल पर घंटों बात करती रहती थी। पूछने पर वह मायकेवालों से बातचीत का हवाला देती थी, जिससे रमेश को कोई शक नहीं हुआ।
जब पति को प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला
हालांकि, शादी के करीब 15 दिन बाद रमेश को पता चला कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध है। बावजूद इसके, उसने कोई विवाद नहीं किया। 22 मई को रमेश मजदूरी के लिए पंजाब चला गया था, लेकिन 10 जून की रात उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। जाते समय वह 27 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, एक मोबाइल और अन्य कीमती सामान भी ले गई।
खाना-पीना छोड़ दिया
घटना की सूचना मिलने पर रमेश तुरंत पंजाब से वापस लौट आया और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस सदमे से रमेश पूरी तरह टूट गया। उसने खाना-पीना छोड़ दिया और खुद को एकांत में रखने लगा।
हो गई मौत....
परिजन उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन रमेश की हालत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई। उसका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। रमेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। love affair | Strange Love Affairs | up news