/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/haridwar-mansa-deve-temple-stampede-2025-07-27-16-04-27.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को मची भगदड़ से सभी दुखी हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से बचाव कार्य में जुटा है, सीएम धामी खुद अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे हैं। इसी बीच पावर कार्पोरेशन ने करंट लगने की किसी भी गुंजाइश से इंकार किया है लेकिन घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर्स ने एक श्रद्धालु के बिजली से झुलसने की बात स्वीकारी है। डॉक्टर्स की इस पुष्टि ने पावर कार्पोरेशन के दावे को शक के दायरे में ला दिया है। हालांकि हादसे असली वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।
नगर थाना प्रभारी ने तार गिरने की पुष्टि की
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति को करंट लगने से झुलसने की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य लोगों की मौत भगदड़ के दौरान लगी चोटों की वजह से हुई। दूसरी ओर नगर थाना प्रभारी रितेश साहा ने कहा कि जिस वक्त बिजली का तार गिरा, उस समय रास्ते में भारी भीड़ मौजूद थी। तार गिरते ही भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए, जिससे घायल हो गए।
चश्मदीदों की आपबीती: "हम गिरे और भीड़ ने कुचल दिया"
हादसे में घायल एक श्रद्धालु ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “मंदिर परिसर से करीब 20-25 कदम पहले भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। मैं 10-12 अन्य लोगों के साथ गिर गया। मेरे परिवार के तीन सदस्य मिल गए हैं, लेकिन दो अभी भी लापता हैं।”वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति ने बताया, “अचानक बहुत भीड़ हो गई। भगदड़ में मैं नीचे गिर पड़ा और मेरा हाथ टूट गया। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।”
uttarakhand news today | latest uttarakhand news | uttarakhand news | Haridwar news
Advertisment