Advertisment

Uttarkashiflood: बाढ़ से बदल गया धराली गांव का मंजर, जमींदोज हुआ आस्‍था का बसेरा

उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें खीरगंगा नदी बाढ़ का रूप ले आई। तेज मलबे में कई होटल और लॉज बह गए। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई घायल और लापता हैं

author-image
Suraj Kumar
uttarkashi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।उत्तराखंड के धराली गांव में सोमवार को भारी तबाही मच गई। धराली के ऊपर स्थित खीरगाड़ इलाके में बादल फटने से खीरगंगा नदी उफान पर आ गई और बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज बहाव के साथ आया मलबा धराली मार्केट में घुस गया, जिससे कई होटल, लॉज और रेस्टोरेंट कुछ ही सेकंड में बह गए। धराली, गंगोत्री यात्रा का एक अहम पड़ाव है, जहां हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री रुकते हैं। 

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

हादसे के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह भारी मलबा तेजी से नीचे की ओर बहता हुआ होटल और लॉज को अपनी चपेट में ले लेता है। कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन मलबा इतनी तेजी से आया कि कुछ ही पलों में कई इमारतें जमींदोज हो गईं। लोगों ने दूर खड़े होकर चिल्लाकर दूसरों को चेताने की कोशिश की, लेकिन बाढ़ के तेज बहाव ने सब कुछ तबाह कर दिया। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं और कुछ अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

Advertisment

राहत और बचाव कार्य जारी 

राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 4 टीमें, एसडीआरएफ की 3 टीमें और अन्य रेस्क्यू दल मौके पर मौजूद हैं। अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। भारतीय सेना भी राहत कार्य में जुट गई है। हर्षिल स्थित सेना शिविर से करीब 4 किलोमीटर दूर धराली में दोपहर करीब 1:45 बजे हुए भूस्खलन के बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे। सेना ने अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। घायलों को सेना के मेडिकल सेंटर में प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है। फिलहाल इलाके में खोज और बचाव कार्य जारी हैं और प्रशासन अलर्ट मोड में है।

 Uttarakhand Cloud burst 

Uttarakhand Cloud burst
Advertisment
Advertisment