/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/supriya-sule-2025-07-20-16-29-35.jpg)
पुणे, वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर महाराष्ट्र के विपक्षी सांसदों पर 'क्रॉस वोटिंग' का आरोप लगाकर राज्य और मराठी समाज को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। सुले ने यह प्रतिक्रिया उन मीडिया रिपोर्ट्स और बयानों पर दी जिसमें कहा गया था कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के कुछ सांसदों ने राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया। राधाकृष्णन हाल ही में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए। उन्हें कुल 452 मत प्राप्त हुए जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
चुनावी प्रक्रिया गोपनीय तो कैसे पता चला किसने किसको वोट दिया
पीटीआई के अनुसार सुले ने कहा कि अगर राजग के उम्मीदवार को अनुमान से 14 वोट अधिक मिले हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि यह सारे वोट महाराष्ट्र के विपक्षी सांसदों के हैं। महाराष्ट्र को इस तरह बदनाम करना बंद कीजिए। मराठी लोगों की छवि धूमिल करना गलत है। हम इस प्रकार की राजनीति का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से गोपनीय होती है तो किसी को यह कैसे पता चल सकता है कि किस सांसद ने किसे वोट दिया। यह पूरी प्रक्रिया सीक्रेट बैलट के तहत होती है तो फिर यह कैसे पता चला कि क्रॉस वोटिंग हुई है? भाजपा के सांसद संजय जायसवाल कह रहे हैं कि 40 अतिरिक्त वोट पड़े। अगर हम उनकी बात मान भी लें तो इनमें से 11 वोट वाईएसआर कांग्रेस के हैं जो 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा ही नहीं है। भाजपा के सहयोगी दल अपने राजनीतिक लाभ के अनुसार वोट करते हैं, तो फिर सवाल सिर्फ विपक्ष पर क्यों?
नेपाल में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर भी चिंता जताई
सुले के बयान से साफ है कि वह न केवल महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं की छवि की रक्षा करना चाहती हैं, बल्कि यह भी बताना चाहती हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी दल हर चुनावी आंकड़े को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही सुप्रिया सुले ने नेपाल में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नेपाल में जो हालात बन रहे हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं। भारत सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। दुनिया के कई देशों में अस्थिरता है, ऐसे में भारत को एक जिम्मेदार पड़ोसी की भूमिका निभानी चाहिए। Opposition Cross Voting | Vice President Election 2025 | Supriya Sule News