/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/YmvIVh0j9reuG6XOFC0R.jpg)
कोलकाता, वाईबीएन नेटवर्क। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी तबियत का हाल जानने अस्पताल पहुंची हैं।
अस्पताल पहुंची ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से अस्पताल में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए कहा, "मैं राज्यपाल से मिलने गई थी। उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" सीएम ममता ने कहा कि मैंने अपने मुख्य सचिव को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेएसडब्ल्यू के 1,600 मेगावाट बिजली संयंत्र के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी रवाना हो रही थीं, इसके पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की।
VIDEO | "I had gone to meet the governor. He has been hospitalised as he is not well. I have met him..." says West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial).
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
Governor CV Ananda Bose was admitted to the Eastern Command Hospital in Kolkata on Monday after he complained of chest… pic.twitter.com/j6Ij9r9s6i
मुर्शिदाबाद से लौटने के बाद सीने में दर्द
राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। इसके बाद वे कोलकाता लौटे और उनकी तबियत बिगड़ गई। डॉक्टर उनकी सेहत की जांच और निगरानी कर रहे हैं। टेस्ट रिपोर्ट्स सामने आने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा। राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बोस ने शनिवार को दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद से लौटने के बाद सीने में जकड़न की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुर्शिदाबाद हिंसा
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने हिंसा के आरोप में अब तक 274 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थिति को देखते हुए हिंसा प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक और पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को हिंसा से प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया था। उन्होंने हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। राज्यपाल ने कहा था कि मैंने इस कैंप में रहने वाले परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना और भावनाओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने मुझे बताया कि वे क्या चाहते हैं, निश्चित रूप से उसे लेकर कदम उठाए जाएंगे।''