/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/8e7d9TSYvb0lQXkgWgm6.png)
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अजीतनगर की रहने वाली दो बच्चों की मां अंजलि को उसके ही प्रॉपर्टी डीलर दोस्त सुरेश यादव ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सुरेश ने प्लॉट के नाम पर अंजलि से छह लाख रुपये लिए थे। जब अंजलि ने पैसे या जमीन की मांग की, तो सुरेश ने हत्या की साजिश रच डाली।
पहले शराब पिलाई, फिर गमछे से घोंटा गला
सुरेश ने अंजलि को प्लॉट के कागज़ देने के बहाने बुलाया और कार में बैठाया। पहले शराब पिलाई, फिर गाड़ी के अंदर ही गमछे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को चंबल नदी में फेंक दिया ताकि सबूत मिटाया जा सके।
वीडियो कॉल पर दिखाई लाश, उड़े होश!
इतना ही नहीं, सुरेश ने हत्या के बाद वीडियो कॉल कर अपने पिता और पत्नी को अंजलि की लाश भी दिखाई। इस क्रूर हरकत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
स्कूटी जलाकर मिटाना चाहा सबूत
हत्या के अगले दिन सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक नाले से अंजलि की जली हुई स्कूटी बरामद हुई थी। यहीं से पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू हुई। बहन किरण ने सुरेश पर अपहरण का आरोप लगाया जिससे पूरा मामला खुल गया।
पुलिस की पूछताछ में टूटा आरोपी
पुलिस ने जब सुरेश यादव को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चंबल नदी से सड़ा-गला शव बरामद किया।
दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
इस हत्याकांड में सुरेश यादव और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।