/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/aN9Awij4lveudzTZ1jiB.jpg)
Photograph: (Google)
भरुच, वाईबीएन नेटवर्क।
गुजरात में भरुच के पास अंकलेश्वर स्थित एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है। फैक्ट्री से उठे धुएं के गुबार को देखकर दूर- दूर तक सनसनी फैल गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। गुजरात के अहमदाबाद और सूरत के रिहायशी इलाकों में आग की घटनाओं के तुरंत बाद केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया।
केमिकल का ड्रम फटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक पनौली क्षेत्र स्थित जल एक्वा कंपनी में केमिकल का ड्रम फटने से आग लगी। दमकल पुलिस के मुताबिक आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर मुश्किल से अपनी जान बचाई। कर्मचारियों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन केमिकल में आग लगने के कारण पानी पड़ते ही और भड़क गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फोम का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टीम मौके पर राहत और बचाव अभियान में जुटी है।
गुजरात के भरूच की पानोली औद्योगिक वसाहत में स्थित जल एक्वा कंपनी में आग लग गई। जिसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में आग की लपटें उठती दिख रही हैं। pic.twitter.com/7Hbpzd8QI1
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 14, 2025
भयावह वीडियो आया सामने
जल एक्वा कंपनी में लगी भयंकर आग जो वीडियो सामने आया है, वह डराने वाला है। वीडियो में आग की लपटें उठती दिख रही हैं। आग से बचकर कर्मचारी मुंह पर कपड़ा लपेटकर भागते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया। आसपास की कंपनियों के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया तो लोगों को थोड़ी तसल्ली हुई, हालांकि जल एक्वा कंपनी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)