/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/befunky-collage-4-2025-07-20-12-44-08.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली के द्वारका में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पहले उसे खाने में नींद की गोलियां दी गईं और जब वो बेसुध हुआ, तो बिजली के करंट देकर उसकी हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध को दोनों ने हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन एक मोबाइल चैट ने साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।
सुष्मिता और करण के चचेरे भाई राहुल देव में चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई है, जो द्वारका के ओम विहार फेज-1 में अपनी पत्नी सुष्मिता और छह साल के बेटे के साथ रहते थे। करण एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और उनकी शादी 2014 में हुई थी। पुलिस के अनुसार सुष्मिता और करण के चचेरे भाई राहुल देव के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी अवैध रिश्ते के चलते दोनों ने मिलकर करण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सबसे पहले सुष्मिता ने खाने में नींद की गोलियों की ओवरडोज दी, लेकिन जब असर नहीं हुआ तो दोनों ने शॉक देने की प्लानिंग की। इस दौरान दोनों के बीच हुई चैटिंग में पूरी हत्या की स्क्रिप्ट दर्ज है, जो बाद में पुलिस के हाथ लग गई।
मोबाइल चैट ने खोली पोल
घटना के बाद राहुल ने अपना मोबाइल एक अन्य व्यक्ति के पास रखवाया, लेकिन वह करण के भाई कुणाल के हाथ लग गया। मोबाइल अनलॉक था और उसमें सुष्मिता और राहुल की चैट पढ़कर कुणाल के होश उड़ गए।
आरोपियों की चैट
- राहुल, सुष्मिता को शॉक देने के लिए प्रेरित कर रहा है
- सुष्मिता दवा से ही हत्या की कोशिश करती रही
- जब गोली से असर नहीं हुआ, तो शॉक की तैयारी की गई
- बांधने के लिए सेलो टेप का इस्तेमाल हुआ
- दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे को निर्देश दिए
- आखिरकार राहुल घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर करण को करंट देकर मार डाला
पोस्टमार्टम से खुला राज
हत्या के बाद सुष्मिता और राहुल शव का पोस्टमार्टम न कराने का दबाव बनाते रहे, लेकिन करण के भाई कुणाल की जिद पर जब पोस्टमार्टम हुआ तो खुलासा हुआ कि करण की छाती और उंगलियों पर टेप के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इससे यह साफ हो गया कि मौत अप्राकृतिक है।
परिवार और पड़ोसियों का दुख
परिवार वालों का कहना है कि अगर सभी साथ रहते तो शायद यह वारदात टल जाती। करण के माता-पिता पिछले दो साल से अलग रह रहे थे। पड़ोसी भी स्तब्ध हैं कि कैसे एक पत्नी और उसका देवर इस हद तक जा सकते हैं।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और मोबाइल चैट को मुख्य सबूत माना जा रहा है। साथ ही, हत्या में इस्तेमाल बिजली के तार और टेप भी जब्त किए गए हैं।