Advertisment

World Oral Health Day : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - इस तरह से मजबूत करेंगे दिल्ली वालों के दांत

वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने हेल्थकेयर की योजनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंटल हाइजीन की समस्या दूर करने के लिए आज से छह मोबाइल डेंटल वैन शुरू की जा रही हैं।

author-image
YBN News
pankajdelhi

pankajdelhi Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने हेल्थकेयर की योजनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंटल हाइजीन की समस्या बड़ी है। इसे दूर करने के लिए आज से छह मोबाइल डेंटल वैन शुरू की जा रही हैं और अगले कुछ दिनों में दस और वैन शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत का बड़ा बयान- किसानों को जल्द करें रिहा वरना पूरा आंदोलन केंद्र से पंजाब चला जाएगा

दिल्ली में स्वास्थ्य के मामले में सुधार दिखेगा

पंकज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य अगले सौ दिनों में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना है। उन्होंने वादा किया, “सौ दिन बाद आपको दिल्ली में स्वास्थ्य के मामले में सुधार दिखेगा। हर अस्पताल अपनी जिम्मेदारी निभाएगा, हर डॉक्टर अपने काम के लिए प्रतिबद्ध रहेगा और हर जरूरी चीज उपलब्ध होगी।”

यह भी पढ़ें: Controversial statement: ‘हिंदू शराब पीता है’ बयान पर ‘आप’ विधायक मेहराज मलिक ने दी सफाई, कहा- मैं शर्मिंदा हूं विवादस्पद बयान

Advertisment

उन्होंने बताया कि एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी तीनों तरह की चिकित्सा पद्धतियां मिलकर काम करेंगी। उनका कहना है कि दिल्ली को स्वस्थ बनाने के लिए कई अच्छे काम शुरू हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड काल में हुए भ्रष्टाचार पर भी बात की। उन्होंने कहा, “कोविड के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार हुआ था।”

दोषियों पर कार्रवाई होगी

उन्होंने कहा कि सात सौ करोड़ रुपये आए थे, लेकिन बेड, ऑक्सीजन और अन्य चीजों के लिए पैसा कहां गया, इसका पता नहीं चला।उन्होंने कहा, “वे शीशमहल बनाने में लगे थे, लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ गए हैं। दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

Advertisment

मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के सवाल पर पंकज ने कहा, “हां, सबूत हैं। जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, मैं कुछ नहीं कह सकता।”

यह भी पढ़ें: Temple of Lord Badri Vishal: प्रकृति ने किया बाबा बद्री नाथ का शृंगार, बर्फ की सफेद चादर से ढका धाम

सत्येंद्र जैन के कामकाज पर टिप्पणी करने से बचते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल हो गई थी। मैं दूसरों के बारे में नहीं, अपने काम के बारे में बात करना पसंद करता हूं।”

Advertisment

पंकज सिंह ने कहा कि वह और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के वादों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कथित सिंडिकेट पर उन्होंने कहा, “कई चीजों की जांच चल रही है। अभी टिप्पणी नहीं कर सकता।”


यह भी पढ़ें: Mental Health Of Soldiers: सैनिकों की मानसिक सेहत के लिए NIMHANS और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के बीच समझौता

Advertisment
Advertisment