Shri Ramswaroop Memorial University (SRMU)
आप देखते जाइए, कार्रवाई रुकेगी नहीं
ABVP के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना के बारे में एक एक अपडेट है और उन्होंने कहा है कि आप देखते जाइए, कार्रवाई रुकेगी नहीं। ABVP सदस्य ने कहा कि शिक्षा माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के नाम पर मुख्यमंत्री मुस्करा दिए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। ABVP ने कहा कि मुख्यमंत्री से बातचीत बहुत ही सकारात्मक हुई है और उनके गंभीर रुख को देखते हुए हम अभी तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
गौरतलब है कि इस घटना में कई पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि जांच में जो अन्य दोषी पाए जाएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन उपद्रवी तत्वों ने अराजकता फैलाई थी, उन पर भी कार्रवाई की गई है। साथ ही श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के अन्य अभिलेखों एवं पाठ्यक्रमों की मान्यताओं की भी जांच करवाई जा रही है। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा कब्जाई गई जमीन को कब्जामुक्त करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/29-aug-4-2025-09-08-16-32-27.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/08-sep-1c-2025-09-08-13-21-26.png)