/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/08-sep-1c-2025-09-08-13-21-26.png)
सीएम योगी के साथ एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP), उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शैक्षणिक अराजकता व शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के मुद्दों पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बात गौर से सुनी और सभी मुद्दों की बिंदूवार एवं तथ्यात्मक जांच करते हुए बड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ABVP के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।
आप देखते जाइए, कार्रवाई रुकेगी नहीं
ABVP के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना के बारे में एक एक अपडेट है और उन्होंने कहा है कि आप देखते जाइए, कार्रवाई रुकेगी नहीं। ABVP सदस्य ने कहा कि शिक्षा माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के नाम पर मुख्यमंत्री मुस्करा दिए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। ABVP ने कहा कि मुख्यमंत्री से बातचीत बहुत ही सकारात्मक हुई है और उनके गंभीर रुख को देखते हुए हम अभी तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शैक्षणिक अराजकता का समाधान करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के विषयों पर मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री जी ने सभी विषयों पर वार्ता करते हुए मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस… pic.twitter.com/UR4NWjp6o6
— ABVP (@ABVPVoice) September 7, 2025
गौरतलब है कि इस घटना में कई पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि जांच में जो अन्य दोषी पाए जाएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन उपद्रवी तत्वों ने अराजकता फैलाई थी, उन पर भी कार्रवाई की गई है। साथ ही श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय(Shri Ramswaroop Memorial University (SRMU) ) के अन्य अभिलेखों एवं पाठ्यक्रमों की मान्यताओं की भी जांच करवाई जा रही है। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा कब्जाई गई जमीन को कब्जामुक्त करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
cm yogi action | cm yogi news | yogi news | yogi government news | yogi government