Advertisment

UP News : यूपी सरकार बनाएगी अपना पोर्टल, निजी विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों को जोड़ा जाएगा

भविष्‍य में किसी भी अनियमितता से बचने के लिए और छात्र-छात्राओं को नुकसान से बचाने के लिए योगी सरकार का अहम कदम। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि रामस्वरूप विवि प्रकरण के बाद कई अनियमितताएं सामने आईं हैं, जिन्हें लेकर सरकार सख्त है।

author-image
Vivek Srivastav
29 AUG 4

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सोमवार को कहा है कि बाराबंकी रामस्वरूप विश्‍वविद्यालय(Shri Ramswaroop Memorial University (SRMU) प्रकरण के बाद कई अनियमितताएं सामने आईं हैं, जिन्हें लेकर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी विश्‍वविद्यालयों को भारत सरकार के 'समर्थ पोर्टल' से जोड़ा जा चुका है। अब प्रदेश सरकार( yogi government) भी अपना एक नया पोर्टल विकसित करने जा रही है, जो निजी विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों को जोड़ेगा, ठीक उसी तरह जैसे केंद्र सरकार का 'समर्थ पोर्टल'  विश्‍वविद्यालयों को जोड़ता है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि भविष्‍य में किसी भी तरह की अनियमितता से बचा जा सके और छात्र-छात्राओं का किसी भी तरह का नुकसान न हो।  

मुख्यमंत्री के आदेश पर एक विशेष समिति गठित 

उच्‍च शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के आदेश पर एक विशेष समिति गठित की गई है, जिसमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति प्रत्येक निजी विश्‍वविद्यालय और महाविद्यालय से शपथ पत्र लेगी, जिसमें यह बताना होगा कि वे कौन-कौन से कोर्स चला रहे हैं?, सभी कोर्स मान्यता प्राप्त हैं या नहीं? और प्रत्येक कोर्स में कितने छात्रों ने प्रवेश लिया है? यदि जांच में कोई अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित संस्थान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उच्‍च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अवैध प्रवेश पाए जाने की स्थिति में संस्थान को छात्र-छात्रा का पूरा शुल्क, ब्याज सहित वापस करना होगा।

यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

latest up news | up news | up news hindi | up news in hindi | yogi government news 

yogi government yogi government news CM yogi CM Yogi Adityanath up news in hindi up news hindi up news latest up news Shri Ramswaroop Memorial University (SRMU)
Advertisment
Advertisment