Advertisment

Mahindra & Mahindra ने बढ़ाई एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की कीमतें, नई कीमतें एक अप्रैल से लागू

देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि नई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू होंगी

author-image
YBN News
mahindra

mahindra Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया। 

कंपनी ने बताया कि नई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू होंगी। इसकी वजह इनपुट लागत और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी होना है। 

यह भी पढ़ें: Vehicle Price Hike: 'बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया' 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगा वाहनों की कीमत, 1 अप्रैल से होगी लागू 

कीमतों में वृद्धि एसयूवी और कमर्शियल वाहनों पर

एमएंडएम की ओर से कहा गया कि बढ़ी हुई लागत को काफी हद तक वहन करने की कोशिश की गई, लेकिन अब इसके एक हिस्से को ग्राहकों को पास करना जरूरी हो गया था। कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा कि कीमतों में वृद्धि एसयूवी और कमर्शियल वाहनों के अलग-अलग मॉडल पर आधारित है। 

Advertisment

कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि फरवरी महीने में उसकी कुल ऑटो बिक्री निर्यात सहित 83,702 यूनिट्स रही है। 'यूटिलिटी व्हीकल्स' सेगमेंट में, महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 50,420 एसयूवी बेचीं और निर्यात सहित कुल 52,386 वाहन बेचे। वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 23,826 यूनिट्स रही।

ट्रैक्टर की बिक्री में फरवरी में उछाल

यह भी पढ़ें: उत्पाद गुणवत्ता की वजह से भारत पर टिकी हैं दुनिया की निगाहें: जयंत चौधरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर की बिक्री में भी फरवरी में उछाल देखा गया। फरवरी 2025 में घरेलू स्तर पर ट्रैक्टर की बिक्री 23,880 यूनिट्स रही, जो कि फरवरी 2024 में हुई 20,121 यूनिट्स की बिक्री से अधिक थी।

Advertisment

कंपनी ने फरवरी 2025 में 1,647 ट्रैक्टर का निर्यात किया है, जिसके कारण कुल ट्रैक्टर बिक्री 25,527 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 21,672 यूनिट्स थी।

यह भी पढ़ें:SEBI ने स्टार्टअप संस्थापकों के लिए रखा प्रस्ताव, आईपीओ के बाद भी ले सकेंगे ईएसओपी का लाभ

अन्य ऑटो कंपनियां की भी कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान

महिंद्रा एंड महिंद्रा से पहले देश की अन्य दिग्गज ऑटो कंपनियां भी कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं। इसमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, किआ, होंडा और टाटा मोटर्स शामिल हैं। लग्जरी कार ब्रांड्स जैसे बीएसडब्ल्यू भी अगले महीने से कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और अधिक लॉजिस्टिक खर्च का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उत्पादन लागत बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में निवेश बैंकों की ग्रोथ बढ़ाने में पब्लिक सेक्टर निभा रहा अहम भूमिका: Report

Advertisment
Advertisment