/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/TgnySMteZpyLjlvF6a4k.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस।मेटा ने अरुण श्रीनिवास को अपने भारतीय ऑपरेशंस के लिए प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया है। अरुण श्रीनिवास, मेटा में संध्या देवनाथन की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में कंपनी ने भारत और साउथ ईस्ट एशिया का प्रमुख बनाया है टेक्नोलॉजी दिग्गज ने बयान में कहा, "हम अरुण श्रीनिवास को भारत में मेटा के प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में नियुक्त कर रहे हैं।"
भारत में रणनीतिक संबंधों को मिलेगी मजबूती
नई भूमिका में श्रीनिवास साझेदारों और ग्राहकों की सेवा के लिए कंपनी के बिजनेस, इनोवेशन और आय प्राथमिकताओं को एक साथ लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, साथ ही मेटा के बिजनेस का लंबी अवधि का विकास और भारत के प्रति की गई कंपनी की प्रतिबद्धताओं का सपोर्ट करना जारी रखेंगे। मेटा ने कहा कि श्रीनिवास भारत चार्टर का नेतृत्व करेंगे और देश के प्रमुख ब्रांडों, विज्ञापनदाताओं, डेवलपर्स और भागीदारों के साथ रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेंगे जिससे भारत को एक बाजार के रूप में विकसित किया जा सके। कंपनी ने कहा कि वह 1 जुलाई, 2025 से अपनी नई भूमिका में आ जाएंगे और देवनाथन को रिपोर्ट करना जारी रखेंगे।
मेटा एआई का इस्तेमाल भारत में सर्वाधिक
मेटा की उपाध्यक्ष (भारत और दक्षिण पूर्व एशिया) देवनाथन ने कहा, "भारत, मेटा एआई अपनाने, व्हाट्सएप और रील्स के मामले में अग्रणी है, और अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के निर्माण, प्रोडक्ट इनोवेशन को आगे बढ़ाने और मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने में अरुण का प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें देश में मेटा के निरंतर निवेश को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श लीडर बनाता है।"
कितने पढ़े हैं अरुण ?
आईआईएम कोलकाता से पोस्ट-ग्रेजुएट श्रीनिवास अरुण श्रीनिवास ने अपने करियर की शुरुआत तेजी से बिकने वाले उपभोक्ता सामान (FMCG) सेक्टर से की थी। साल 1996 में उन्होंने रीबॉक कंपनी में काम शुरू किया। वहाँ उन्होंने पांच साल में तीन अहम जिम्मेदारियां निभाईं — पहले प्रोडक्ट मैनेजर रहे, फिर दक्षिण भारत के रीजनल सेल्स मैनेजर बने और बाद में मार्केटिंग मैनेजर का काम संभाला। इस दौरान उन्हें ब्रांड बनाने और अलग-अलग इलाकों के बाजार को समझने का अच्छा अनुभव मिला।
इसके बाद साल 2001 में अरुण ने हिंदुस्तान यूनिलीवर में काम शुरू किया। यहाँ उन्होंने ब्रांच सेल्स मैनेजर के तौर पर जॉइन किया। करीब 15 साल तक यूनिलीवर में काम करते हुए अरुण ने कई बड़े पदों पर काम किया और देश-विदेश के अलग-अलग बाजारों में कंपनी के काम को संभाला। इस सफर में उन्होंने बिक्री और मार्केटिंग का गहरा अनुभव हासिल किया।
श्रीनिवास वर्तमान में भारत में विज्ञापन व्यवसाय के निदेशक और प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं। 2020 में कंपनी से जुड़ने के बाद देश की सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं और एजेंसी पार्टनर्स के साथ मेटा के काम को लीड किया है।