/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/oppo-reno-15-2025-08-23-15-04-04.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Oppo जल्द ही अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज, Reno 15, को बाजार में लॉन्च कर सकता है। चीन की एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर दावा किया है कि कंपनी इस बार तीन वेरिएंट पर काम कर रही है। इनमें से एक वेरिएंट कॉम्पैक्ट साइज में आएगा, जो यूजर्स के लिए एक हल्का और हैंडी विकल्प हो सकता है।
तीन अलग-अलग डिस्प्ले साइज मिलने की उम्मीद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo Reno 15 सीरीज में इस बार यूजर्स को तीन अलग-अलग डिस्प्ले साइज देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि स्टैंडर्ड Reno 15 में 6.3-इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले होगा, जबकि Reno 15 Pro वेरिएंट में 6.78-इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा, एक तीसरे वेरिएंट की भी चर्चा है, जिसमें 6.59-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। शुरुआत में कंपनी सिर्फ दो वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन बाद में इस तीसरे मॉडल को भी लाइनअप में शामिल कर लिया गया। फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज सबसे पहले नवंबर 2025 तक चीन में पेश की जा सकती है।
तीसरे वेरिएंट में 6.59-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
शुरुआत में कंपनी केवल दो वेरिएंट लाने की सोच रही थी, लेकिन बाद में एक तीसरा वेरिएंट भी जोड़ दिया गया। फिलहाल यह तय नहीं है कि ये स्मार्टफोन्स कब लॉन्च होंगे, लेकिन उम्मीद है कि पहले इन्हें चीन में नवंबर 2025 तक पेश किया जाएगा।
बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी
नई Oppo Reno 15 सीरीज में कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाया जाएगा। इसमें अपग्रेडेड इमेजिंग टेक्नोलॉजी और बेहतर कलर रिप्रोडक्शन मिलने की संभावना है। इसके अलावा, यूजर्स को लंबा बैटरी बैकअप देने के लिए इस बार बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
Reno 14 सीरीज के फीचर्स पर नजर
Oppo ने इसी साल Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G को लॉन्च किया था। Reno 14 में 6.59-इंच डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर था, जबकि Pro वेरिएंट में 6.83-इंच 1.5K OLED स्क्रीन और Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया था। दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी मौजूद थी Reno 14 में 6000mAh और Pro में 6200mAh की बैटरी दी गई थी।
जल्द हो सकती है आधिकारिक घोषणा
हालांकि अभी तक Oppo ने Reno 15 सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लगातार लीक हो रही जानकारियों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही टीज कर सकती है। Reno 15 सीरीज Oppo की मिड-रेंज कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकती है।