/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/bIg8a5pYbhLqJQXCZdjA.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
नेटफ्लिक्स (Netflix) लगातार अपने यूजर्स को बढ़ाने और बांधे रखने के लिए बढ़िया-बढ़िया फीचर्स इंट्रोड्यूस करता रहता हैं। अगर आपके पास iPhone (आईफोन) या iPad (आईपैड) है तो यह फीचर आप के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। इस फीचर का मकसद यूजर के समय को बचाना हैं। नेटफ्लिक्स द्वारा लाए गए इस नए फीचर से अब आप अपने पसंदीदा शो के पूरे सीजन को एक साथ डाउनलोड कर सकेंगे, यानी आपको एपिसोड को अलग-अलग डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नया फीचर सभी के लिए लाइव हो गया है।
राजौरी के Jammu & Kashmir में 25 जगह पर छापेमारी, जैश ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की साजिश नाकाम
कहां से कर सकेंगे डाउनलोड
किसी भी सीजन को डाउनलोड करने का ऑप्शन शो के डिस्प्ले पेज पर दिया गया है। ये ऑप्शन शेयर बटन के बगल में मौजूद है। इस नए फीचर से ऑफलाइन देखने के लिए कंटेंट को डाउनलोड करना फास्ट और आसान हो गया है। यह फीचर उन लोगों के लिए खासतौर पर मददगार हो सकता है, जो यात्रा में इंटरनेट ना होने पर शो या फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं। आईओएस डिवाइस पर नेटफ्लिक्स का पूरा सीजन डाउनलोड करने का फीचर लाइव कर दिया है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ऐप स्टोर पर जाकर नेटफ्लिक्स ऐप को अपडेट करना पड़ेगा।
Mahakubh stampede: भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत के बाद योगी सरकार का बड़ा एक्शन, ये दिए हैं निर्देश
पॉपुलर सीजन की लिस्ट
अपने इस बढ़िया अपडेट के साथ नेटफ्लिक्स ने अपने अब तक के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए सीजन की लिस्ट भी साझा कर दी है। लिस्ट में सबसे ऊपर स्क्विड गेम सीजन 1 और 2 हैं, उसके बाद मॉन्स्टर: द जेफरी डेमर स्टोरी, वन पीस और क्वीन चार्लोट: ए ब्रिजर्टन स्टोरी हैं।
नेटफ्लिक्स ने बढ़ाई थी कीमतें
बता दें नेटफ्लिक्स ने अपने इस नए फीचर को तभी लाइव किया है जब नेटफ्लिक्स ने अमेरिका में कीमतों में बढ़ोतरी की है। नेटफ्लिक्स को इन्जॉय करने के लिए अब प्रीमियम विज्ञापन-मुक्त की कीमत अब $24.99 प्रति माह कर दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड विज्ञापन-मुक्त योजना बढ़कर $17.99 हो गई है। हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी का असर भारतीयों पर नहीं पड़ रहा है।