Advertisment

Youtube: भारतीय यूट्यूबर्स की कमाई में जबरदस्त उछाल, तीन साल में कमाए हजारों करोड़ रुपये

भारत में यूट्यूब से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स, एक्‍टर्स और मीडिया कंपनियों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यूट्यूब इंडिया के सीईओ नील मोहन ने बताया कि भारतीय क्रिएटर्स ने करोड़ो रुपये की कमाई की है।

author-image
Suraj Kumar
Indian Youtubers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क। भारत में यूट्यूब से जुड़े कंटेंट क्रिएटर्स, एक्‍टर्स और मीडिया कंपनियों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यूट्यूब के CEO नील मोहन ने मुंबई में आयोजित मेगा इवेंट WAVES के दौरान बताया कि पिछले तीन वर्षों में भारतीय क्रिएटर्स को यूट्यूब द्वारा 21,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब करेगा 850 करोड़ रुपये का निवेश

नील मोहन ने कहा कि यूट्यूब भारत में कंटेंट क्रिएशन को बढ़ावा देने के लिए 850 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। यह निवेश नए टैलेंट को प्लेटफॉर्म से जोड़ने और मौजूदा क्रिएटर्स को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि साल 2023 में भारत में बना यूट्यूब कंटेंट दुनिया भर में 45 अरब घंटे देखा गया, जो दर्शाता है कि भारतीय क्रिएटर्स की वैश्विक पहुंच लगातार बढ़ रही है।

भारत को बताया 'क्रिएटर नेशन'

नील मोहन ने भारत को “क्रिएटर नेशन” करार देते हुए कहा कि देश में यूट्यूब न केवल रोजगार का माध्यम बन रहा है, बल्कि यह नई पीढ़ी के लिए करियर और कारोबार के नए रास्ते भी खोल रहा है।

10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले 15,000 यूट्यूब चैनल

यूट्यूब के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में सक्रिय यूट्यूब चैनलों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो चुकी है। इनमें से 15,000 से ज्यादा चैनलों के पास 10 लाख या उससे अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इस ग्रोथ को देखते हुए भारत अब यूट्यूब के लिए सबसे बड़े मार्केट्स में से एक बन गया है। 

जल्द आएंगे नए फीचर्स

Advertisment

यूट्यूब ने अपने 20 साल पूरे होने पर कई नए फीचर्स लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है। 

वॉयस कमेंटिंग फीचर: यूजर्स अब कमेंट सेक्शन में बोलकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।

Ask Music फीचर: यह फीचर प्रीमियम और म्यूजिक यूजर्स को उनके मूड के अनुसार गाने सजेस्ट करेगा।

Advertisment

TV मल्टीव्यू सपोर्ट: यूट्यूब टीवी यूजर्स अब एक ही स्क्रीन पर एक साथ कई वीडियो देख सकेंगे।

इसके अलावा, कई और फीचर्स पर काम चल रहा है, जो आने वाले महीनों में पेश किए जाएंगे।

Advertisment
Advertisment