Advertisment

7 Planets का आज आसमान में अद्भुत नजारा, India में कब, कहां और कैसे देखें...

आज देशभर में महाशिवरात्रि का उत्सव खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है, साथ ही प्रयागराज महाकुंभ के समापन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।

author-image
YBN News
7 PLANAT MAHAKUMBH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |

आज पूरा देश महाशिवरात्रि का महापर्व मना रहा है और साथ ही महाकुंभ में इस अवसर पर लोगों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है | इसके साथ ही आज 45 दिन तक चले प्रयागराज में महाकुंभ का भी समापन हो जाएगा।लेकिन आज एक और खास बात है, आज आसमान में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है |

ये भी पढ़े: https://youngbharatnews.com/mahakumbh-2025/mahakumbh-2025-politics-and-rhetoric-on-faith-in-political-parties-8629074

एक साथ 7 ग्रह 

आकाश में आज एक साथ सातों ग्रह (बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, युरेनस और नेप्च्यून) देखने को मिलेंगे | ग्रहों की ऐसी परेड इससे पहले 2004 में देखी गई थी और अब 2040 तक फिर से देखने को नहीं मिलेगी | भारत से यह नजारा सूर्यास्त के बाद 45 मिनट के लिए सबसे अच्छे तरह से देखा जा सकता है | कुछ ग्रहों को सीधी आंखों से देखा जा सकता है, जबकि कुछ को देखने के लिए माइक्रो दूरबीन या टेलीस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी। 

ये भी पढ़े: https://youngbharatnews.com/mahakumbh-2025/a-group-of-pakistani-saints-is-coming-to-maha-kumbh-8635349

किन शहरों से देखे 

Advertisment

यह नजर आप उन शहरों से ज्यादा अच्छे से देख सकते हैं जहां खाली आसमान दिखाई देगा और लाइट प्रदूषण कम होगा | दिल्ली-नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, लखनऊ,, इंदौर, कानपुर, गुवाहाटी, गंगटोक, अहमदाबाद और देहरादून से ये नजर आप साफ देख सकते हैं। 

चुकी आज महाकुंभ का समापन भी हो रहा है तो कुछ लोगों का कहना है की ये आस्था का प्रतीक भी है।  

Advertisment
Advertisment