/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/zSDprAuJgFrGdEdhHUET.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |
आज पूरा देश महाशिवरात्रि का महापर्व मना रहा है और साथ ही महाकुंभ में इस अवसर पर लोगों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है | इसके साथ ही आज 45 दिन तक चले प्रयागराज में महाकुंभ का भी समापन हो जाएगा।लेकिन आज एक और खास बात है, आज आसमान में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है |
एक साथ 7 ग्रह
आकाश में आज एक साथ सातों ग्रह (बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, युरेनस और नेप्च्यून) देखने को मिलेंगे | ग्रहों की ऐसी परेड इससे पहले 2004 में देखी गई थी और अब 2040 तक फिर से देखने को नहीं मिलेगी | भारत से यह नजारा सूर्यास्त के बाद 45 मिनट के लिए सबसे अच्छे तरह से देखा जा सकता है | कुछ ग्रहों को सीधी आंखों से देखा जा सकता है, जबकि कुछ को देखने के लिए माइक्रो दूरबीन या टेलीस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी।
किन शहरों से देखे
यह नजर आप उन शहरों से ज्यादा अच्छे से देख सकते हैं जहां खाली आसमान दिखाई देगा और लाइट प्रदूषण कम होगा | दिल्ली-नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, लखनऊ,, इंदौर, कानपुर, गुवाहाटी, गंगटोक, अहमदाबाद और देहरादून से ये नजर आप साफ देख सकते हैं।
चुकी आज महाकुंभ का समापन भी हो रहा है तो कुछ लोगों का कहना है की ये आस्था का प्रतीक भी है।