/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/pawan-khera-and-anurag-thakur-2025-08-14-13-07-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट डिलीट करने के प्रजेंटेशन पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर व दूसरे अन्य नेताओं द्वारा सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने घोर आपत्ति करते हुए कहा कि हैरानी है कि प्रेस कांफ्रेंस में कहीं भी प्रधानमंत्री व भाजपा के किसी नेताओं का नाम लिया गया, लेकिन भाजपा में जवाब देने की इतनी बैचनी और बेबसी क्यों है?
भाजपा मैदान में क्यों आ गई?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी पोस्ट में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...मुझे बताए कि पूरी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कही भी भाजपा का नाम क्या लिया है? फिर भाजपा मैदान में क्यों आ गई, बात चुनाव आयोग की हो रही है तो अनुराग ठाकुर क्यों आ गए? हमने क्या उनका नाम लिया या भाजपा या पीएम मोदी का नाम लिया...हमने तथ्यों पर चुनाव आयोग से सवाल किए हैं और तथ्यों पर जवाब चुनाव आयोग देगा। तो भाजपा क्यों उछल कूद कर रही है..?" सवाल चुनाव आयोग से है, इसके जवाब में भाजपा के इतने नेता मैदान में क्यों उतर आए हैं? यह बातें ही शक पैदा करने के लिए काफी है, दोनों मिले हुए हैं कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है।
राहुल ने कहा, मैं डेमोक्रेटिक सिस्टम की रक्षा कर रहा हूं
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कांफ्रेंस में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था। मीडिया यह पूछे जाने पर कि क्या वह न्यायालय या किसी हाई एजेंसी का दरवाजा खटखटाएंगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सच कहूं तो, मैं यहां जो कर रहा हूं वह मेरा काम नहीं है। मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाग लेना है। मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना नहीं है। यह भारत में संस्थाओं का काम है, वे ऐसा नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे यह करना पड़ रहा है। BJP on Congress | BJP Congress Conflict | Congress | Congress Allegations EC | Congress BJP