Advertisment

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की, कंधे पर रखा हाथ, प्यार से लगाया गले

मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले। शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया।

author-image
Mukesh Pandit
modi meet shukla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। शुक्ला ने प्रधानमंत्री से लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। 

PM Modi Meets Astronaut Shubhanshu Shukla

शुक्ला का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया

मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुक्ला का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले। शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया। लखनऊ में जन्मे अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं। Shubhanshu Shukla ISS

Astronaut Shubhanshu Shukla meet modi

शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था। शुक्ला रविवार को भारत लौट आए। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों - पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए। 

Modi Meets Astronaut Shubhanshu

विपक्ष पर बरसे रिजिजू

 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "विपक्षी पार्टियों से अपील की थी कि अंतरिक्ष की यात्रा संपन्न करके वापस लौटने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का संसद के सभी सदस्य अभिनंदन करेंगे। ये प्रस्ताव हमने सदन में रखा। लेकिन विपक्ष ने हमारे देश के नायक का अभिनंदन करने तक का मौका नहीं दिया। ये दुखद है। कल शुभांशु शुक्ला का अभिनंदन और भारत के अंतरिक्ष मिशन पर फिर से चर्चा करेंगे। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि कल ऐसा(हंगामा) न करें।" hubhanshu Shukla ISS | Group Captain Shubhanshu Shukla | shubhanshu shukla return to earth | शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा | Shubhanshu Shukla space mission not present in content

Advertisment

Shubhanshu Shukla space mission शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा shubhanshu shukla return to earth Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla ISS
Advertisment
Advertisment