/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/HTDpS4Tl7AwrbEu9MmAV.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
गुजरात ATS और हरियाणा STF की संयुक्त टीम ने फरीदाबाद से आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि आतंकी अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहे थे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। वह मिल्कीपुर का रहने वाला है। पूछताछ के लिए उसे गुजरात ले जाया गया है। बताया गया कि उसे आईएसआई से ट्रेनिंग मिली थी।
Bihar में NIA की बड़ी कार्रवाई: आतंकी कनेक्शन की जांच, Bhagalpur-Bhojpur में छापेमारी से हड़कंप
19 वर्षीय आतंकी की हिट लिस्ट में राममंदिर
आतंकी अब्दुल रहमान को हरियाणा से गिरफ्तार करने वाली एटीएस गुजरात टीम मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। एटीएस का ऑपरेशन जारी है। पूछताछ के दौरान एटीएस को पता चला है कि 19 वर्षीय अब्दुल रहमान की हिट लिस्ट में अयोध्या राममंदिर भी शामिल था। गुजरात एसटीएफ पूरे इनपुट के साथ फरीदाबाद पहुंची थी और हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। अब्दुल पाकिस्तानी संगठनों से लगातार संपर्क में था और आईएसआई से ट्रेनिंग प्राप्त करने की जानकारी भी सुरक्षा एजेंसियों को मिली है।
UN report revealed: भारत में सक्रिय हैं आतंकी संगठन आईएस के 'लोन ऐक्टर', हमले भड़काने की साजिश