Advertisment

फरीदाबाद से आतंकी Abdul Rehman गिरफ्तार, Ayodhya में Ram Mandir को Grenade से उड़ाने की थी साजिश

गुजरात ATS और हरियाणा STF की टीम ने फरीदाबाद से आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।आतंकी राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहे थे।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
ATS ARREST TERRERIST
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

गुजरात ATS और  हरियाणा STF की संयुक्त टीम ने फरीदाबाद से आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि आतंकी अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहे थे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। वह मिल्कीपुर का रहने वाला है। पूछताछ के लिए उसे गुजरात ले जाया गया है। बताया गया कि उसे आईएसआई से ट्रेनिंग मिली थी।

Bihar में NIA की बड़ी कार्रवाई: आतंकी कनेक्शन की जांच, Bhagalpur-Bhojpur में छापेमारी से हड़कंप

19 वर्षीय आतंकी की हिट लिस्ट में राममंदिर

आतंकी अब्दुल रहमान को हरियाणा से गिरफ्तार करने वाली एटीएस गुजरात टीम मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। एटीएस का ऑपरेशन जारी है। पूछताछ के दौरान एटीएस को पता चला है कि 19 वर्षीय अब्दुल रहमान की हिट लिस्ट में अयोध्या राममंदिर भी शामिल था। गुजरात एसटीएफ पूरे इनपुट के साथ फरीदाबाद पहुंची थी और हरियाणा एसटीएफ क‌े साथ मिलकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। अब्दुल पाकिस्तानी संगठनों से लगातार संपर्क में था और आईएसआई से ट्रेनिंग प्राप्त करने की जानकारी भी सुरक्षा एजेंसियों को मिली है।

UN report revealed: भारत में सक्रिय हैं आतंकी संगठन आईएस के 'लोन ऐक्टर', हमले भड़काने की साजिश

शंकर बनकर रह रहा था आतंकी अब्दुल

एक सप्ताह से हरियाणा के पाली गांव में रह रहा आतंकी अब्दुल रहमान अपना नाम शंकर बताता था। पाली गांव में एक टयूबवैल की बंद कोठरी में रुका हुआ था। बताया जा रहा है कि टयूबवैल के मालिक का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, उसके बाद से उसका टयूबवैल भी बंद पड़ा हुआ है और ऊधर कोई आता जाता भी नहीं है। 
Advertisment

पिछले सप्ताह दिल्ली से ‌धरा गया था परवेज

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से 27 फरवरी को पकड़े गए आतंकी परवेज अहमद खान उर्फ पीके की गिरफ्तारी के बाद अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी कर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुजरात की एसटीएफ टीम के डीएसपी ने बताया कि अब्दुल से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में राम मंदिर पर हमले की स‌ाजिश का खुलासा हुआ है। उसके कब्जे से कुछ कट्टरपंथी सामग्री भी मिली है।

बड़े नेटवर्क का संचालन कर रहा था परवेज

दिल्ली से पिछले सप्ताह पकड़ा गया परवेज कई आतंकी संगठनों के बीच नेटवर्किंग का काम कर रहा था। वह कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएफ और हिजबुल मुजाहिदीन कई आतंकी संगठनों के संपर्क में था और दिल्ली से विदेश भागने के प्रयास में था। सुरक्षा एजेंसियां परवेज और अब्दुल रहमान के कनेक्शन जोड़ने का प्रयास कर रही हैं, ह‌ालांकि दोनों के आपसी संबंधों की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisment
Advertisment