Advertisment

गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली-एनसीआर, आनंद विहार में एक्‍यूआई का लेवल 430 दर्ज किया

 दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई और 'जहरीली', सांस लेना हो रहा मुश्किल, फसलों की कटाई में देरी के कारण पंजाब तथा हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में 77.5 प्रतिशत की कमी के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है।

author-image
Mukesh Pandit
Polluted delhi

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।मौसम के उतार चढ़ाव के बीच तापमान में अब गिरावट आनी शुरू हो गई है। अब रातें पहले से ज्यादा ठंडी होने लगी हैं। अब रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लेकिन प्रदूषण गंभीर चुनौती और चिंता बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई और 'जहरीली', सांस लेना हो रहा मुश्किल, जानें कहां कितना AQI लेवलबाढ़ और फसलों की कटाई में देरी के कारण पंजाब तथा हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में 77.5 प्रतिशत की कमी के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है। यहां कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार हो गया है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से निर्धारित सीमा से 24 गुना अधिक है।

हवा हो रही है जहरीली

दिल्‍ली-एनसीआर में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे हवा और जहरीली होती जा रही है। दिल्‍ली में एक्‍यूआई लेवल कई जगह 400 के पार पहुंच गया है। रविवार सुबह आनंद विहार में एक्‍यूआई लेवल 430 दर्ज किया गया। वजीरपुर में यह 406 रहा। जहरीली हवा का असर लोगों पर दिखने भी लगा है। दिल्ली-एनसीआर में हर चार में से तीन परिवार अभी से जहरीली हवा के दुष्प्रभाव महसूस कर रहे हैं, जिनमें गले में खराश और खांसी से लेकर आंखों में जलन, सिरदर्द और नींद संबंधी परेशानियां शामिल हैं। 

Advertisment

कहां कितनी जहरीली हवा 

रविवार की सुबह दिल्‍ली-एनसीआर के आसमान पर स्‍मॉग की चादर नजर आ रही है। दिल्‍ली का औसत एक्‍यूआई लेवल सुबह 6 बजे 320 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार में सुबह 6 बजे एक्यूआई 430 रहा, जो ‘गंभीर' श्रेणी में आता है और यह सभी निगरानी केंद्रों में सबसे अधिक है। इसके बाद वजीरपुर में एक्‍यूआई लेवल 406 दर्ज किया गया। इसके अलावा विवेक विहार में 372, सोनिया विहार में 329, शादीपुर में 334, रोहिणी में 359, पंजाबी बाग में 352, पड़पड़ गंज 338, नेहरू नगर में 334, मुंडका में 353, जहांगीरपुरी में 372 और चांदनी चौक में 375 एक्‍यूआई लेवल दर्ज किया।  

प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्‍तर पर 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में पीएम 2.5 कणों का स्तर 488 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है, जबकि त्योहार से पहले के स्तर यानी 156.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से तीन गुना ज्यादा है. दिवाली की रात 20 अक्टूबर को और इसकी अगली सुबह प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर था। : delhi pollution solution | delhi pollution news | Delhi Pollution | Delhi Pollution Latest | delhi pollution today 

delhi pollution today Delhi Pollution Latest Delhi Pollution delhi pollution news delhi pollution solution
Advertisment
Advertisment