/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/wH93dSP7MPRMDPhvF6ur.jpg)
Photograph: (x)
दिल्ली के स्कूलों में ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। पुलिस ने गहरी छानबीन में पाया है कि 12वीं के छात्र के लैपटॉप से धमकी भरे 400 ईमेल भेजे गए थे। इन धमकियों की वजह से कई स्कूलोंम परीक्षाएं तक कैंसिल करनी पड़ी थीं। छानबीन में पता चला है कि छात्र के पिता एक एनजीओ से जुड़े हैं। इस एनजीओ ने कभी आतंकी अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था। ये NGO एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ी हुई। पुलिस का दावा है कि इस मामले में डार्क वेब और VPN का भी इस्तेमाल किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/pAlOPwhtPFLXpvYKkTgO.jpg)
यह भी पढ़ें-: UP NEWS: जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर भूमाफियाओं ने की लाखों की ठगी
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके किया खुलासा
स्कूलों में बम की धमकी मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मधुर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई अहम खुलासे किए। स्पेशल सीपी के अनुसार, दिल्ली के स्कूलों को लगातार ईमेल के जरिए बम की धमकी मिल रही थी। 14 फरवरी 2024 के बाद से लगातार ऐसे मेल आ रहे थे। इन धमकियों की वजह से कई बार स्कूलों में परीक्षाएं और टेस्ट कैंसिल करने पड़े थे। इसलिए इस मामले की इन-डेप्थ इंवेस्टिगेशन शुरू की। हालांकि, VPN की वजह से कोई बड़ी लीड नहीं मिल पा रही थी। पुलिस के अफसर लगातार कोशिश में थे।
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में शैव, वैष्णव और उदासीन अखाड़ों में दिखा अनेकता में एकता का भाव
8 जनवरी को भेजे मेल से मिली थी बड़ी लीड
स्पेशल सीपी मधुर तिवारी ने कहा, "8 जनवरी 2025 को स्कूलों में बम की धमकी की आखिरी कॉल आई। इसी मेल से हमने उस छात्र की पहचान की, जिसके लैपटॉप से सारे मेल किए गए थे। हमने एंटी-नेशनल और आतंकी ग्रुप के एंगल से जांच शुरू की. क्योंकि, ये ईमेल बहुत एडवांस टेक्नीक से भेजी जा रही थीं।
Mahakumbh में Mulayam Singh Yadav की मूर्ति पर गरमाई सियासत
लैपटॉप से भेजे थे 400 ईमेल
पुलिस अधिकारी ने बताया, संदिग्ध छात्र के लैपटॉप की फोरेंसिक जांच की गई। इससे पता चला कि छात्र के लैपटॉप से 400 से ज्यादा ईमेल भेजी गई थीं। शक हुआ कि एक बच्चा ये कैसे कर सकता है? इसलिए हमने आगे की जांच शुरू की। इस दौरान एक एनजीओ का पता चला। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध छात्र के पिता इस एनजीओ से जुड़े हुए हैं। जांच में इस एनजीओ का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया। ये एनजीओ एक राजनीतिक पार्टी के लिए काम करता है। कभी इस एनजीओ ने आतंकी अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था। पुलिस स्कूलों को मिली बम की धमकी के मामले में इस एनजीओ की भूमिका की जांच कर रही है। राजनीतिक पार्टी के साथ इसके कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।
छात्र को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह एग्जाम नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने ईमेल भेजा। स्कूलों को शक न हो, इसलिए उसने अपने स्कूल के साथ-साथ दिल्ली के 23 स्कूलों को ईमेल में टैग किया था।
ये भी पढ़ें:अब हवाई सफर में भी मिलेगा Wifi का आनंद, जानें कब और कैसे