Advertisment

नौ माह बाद भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी दिनेश के. पटनायक कनाडा में होंगे भारत के राजदूत

दिनेश के.  पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। विदेश मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, पटनायक जल्द ही कनाडा में भारतीय राजदूत के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे।

author-image
Mukesh Pandit
Dinesh Patnaik, IFS

IFS Dinesh Patnaik(File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत और कनाडा के बीच अब तल्खी कम हो रही है। सरकार ने 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। विदेश मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, पटनायक जल्द ही कनाडा में भारतीय राजदूत के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे।

नौ माह बाद कनाडा में भारत का राजदूत नियुक्त

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा नई दिल्ली पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद, भारत ने अक्टूबर 2024 में कनाडा से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया था। जस्‍ट‍िन ट्रूडो सरकार जाने के 9 महीनों बाद भारत ने कनाडा में अपना नया राजदूत न‍ि‍युक्‍त क‍िया है।यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब दोनों देशों के बीच खालिस्तान मुद्दे और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पैदा हुई कूटनीतिक तनातनी से संबंध गहरे संकट में चले गए थे।

मोदी–कार्नी मुलाकात के बाद शुरू हुआ बदलाव

रिश्तों में सुधार की नींव जून 2024 में पड़ी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन (अल्बर्टा) के दौरान कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की। यह दोनों नेताओं की पहली बैठक थी, जिसने रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने का काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मुलाक़ात के बाद उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति बनी और दोनों देशों ने नई शुरुआत की दिशा में कदम बढ़ाए।

मतभेदों के बाद वापस बुलाए थे राजनयिक

उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले साल सितंबर में कनाडा से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और कई वरिष्ठ राजनयिकों को वापस बुला लिया था। वजह थी कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के सरकारी अधिकारियों का हाथ निज्जर की हत्या में हो सकता है। भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और कहा कि कनाडा खालिस्तानी गतिविधियों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रहा। इस कदम के बाद से ही ओटावा में भारत के उच्चायुक्त का पद खाली था। अब करीब नौ महीने बाद वहां एक नए उच्चायुक्त की नियुक्ति हुई है, जिसे द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार का संकेत माना जा रहा है।  : Dinesh K Patnaik IFS | canada news | canada | india canada | pm modi in canada

pm modi in canada india canada canada canada news Dinesh K Patnaik IFS
Advertisment
Advertisment