Advertisment

फर्जी मतदान आंकड़े: राहुल गांधी और सीएसडीएस के संजय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

वकील विनीत जिंदल का आरोप है एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में, सीएसडीएस के संजय कुमार ने महाराष्ट्र में मतदाताओं के उतार-चढ़ाव से संबंधित ट्वीट हटा दिए और "गलती" के लिए माफ़ी मांगी। इससे साफ है कि देश की जनता को गुमराह करने का काम किया।

author-image
Mukesh Pandit
Advocate vaneet sanjay kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के फर्जी आकंड़े प्रस्तुत करने को लेकर वकील विनीत जिंदल ने राहुल गांधी और  सीएसडीएस संजय कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा, "दोनों ने देश में जन अशांति भड़काने के लिए चुनावों के झूठे आंकड़े प्रसारित कर रहे हैं।" "वे भारत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं" 

फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने का आरोप

वकील विनीत जिंदल का आरोप है एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में, सीएसडीएस के संजय कुमार ने महाराष्ट्र में मतदाताओं के उतार-चढ़ाव से संबंधित ट्वीट हटा दिए और "गलती" के लिए माफ़ी मांगी। इससे साफ है कि देश की जनता को गुमराह करने का काम किया। इनहीं आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और सरकार पर आरोप लगातार बदनाम करने का कृत्य किया। 

क्या था CSDS के संजय कुमार का दावा

CSDS के संजय कुमार ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की रामटेक विधानसभा में कुल 4,66,203 वोटर्स थे, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान यहां वोटर घटकर केवल 2,86,931 हो गए। यहां लोकसभा के बाद हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या में 38 फीसदी की कमी हुई। 

 संजय कुमार ने देवलाली विधानसभा सीट को लेकर भी ऐसे ही दावे किए थे। उन्होंने लिखा था, 'लोकसभा चुनाव के दौरान यहां 4,56,072 वोटर थे, जबकि विधानसभा चुनाव में ये घटकर 2,88,141 हो गए।' अब उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट करते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर किए गए एक्‍स पोस्‍ट के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना करते समय गड़बड़ी हो गई थी।

'क्या अब राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे'

Advertisment

उधर, भाजपा नेता गौरव भाटिया कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी का काम बस यही रह गया कि वे सभी संवैधानिक संस्थाओं को चोर कहें। उन्होंने कहा, "एक चुनावी विशेषज्ञ हैं संजय कुमार जो सीएसडीएस का सर्वे करते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर फर्जी बात कही उसी को लेकर राहुल गांधी अपनी बात कह रहे हैं। संजय कुमार ने माफी मांग ली है। क्या अब राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे?" : rahul gandhi | BJP attack on Rahul Gandhi | BJP attacks Rahul Gandhi | Election Commission on Rahul Gandhi | gaurav bhatia on rahul gandhi | CSDS Sanjay Kumar : CSDS Sanjay Kumar data delete

rahul gandhi gaurav bhatia on rahul gandhi BJP attack on Rahul Gandhi Election Commission on Rahul Gandhi CSDS Sanjay Kumar data delete BJP attacks Rahul Gandhi
Advertisment
Advertisment