Advertisment

शर्मनाक, अयोध्या में वेटर बना रहा था स्नान करती महिला श्रद्धालु का वीडियो, जानें फिर क्या हुआ

उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या के राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस के पास राम मंदिर के गेट नंबर 3 के सामने एक महिला श्रद्धालु के साथ आपत्तिजनक घटना सामने आई है। युवक ने बनाया महिला श्रद्धालु का बाथरूम में स्नान करते वीडियो।

author-image
YBN News
video camara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अयोध्या, आईएएनएस। 

Advertisment

आप कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या के राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस के पास राम मंदिर के गेट नंबर 3 के सामने एक महिला श्रद्धालु के साथ बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक घटना सामने आई है। काशी से अयोध्या धाम के लिए आई एक महिला श्रद्धालु जब गेस्ट हाउस के बाथरूम में स्नान कर रही थी, तब एक वेटर ने बगल के बाथरूम से मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया। हंगामे के बाद पकड़ा गया वीडियो बनाने वाला युवक।

राम दर्शन के लिए पहुंचा था श्रद्धालुओं का समूह

जानकारी के अनुसार बीती रात काशी से 11 लोगों का एक समूह, जिसमें 4 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल थे अयोध्या धाम दर्शन-पूजन के लिए पहुंचा था। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सभी लोग स्नान के बाद रामलला के दर्शन और पूजन के लिए तैयार हो रहे थे। वहीं समूह की कुछ महिलाएं गेस्ट हाउस के बाथरूम में स्नान करने गईं थीं। एक महिला स्नान कर रही थी, जबकि दूसरी महिला बाथरूम के बाहर बने सिंक के पास ब्रश करने के लिए खड़ी थी। तभी बाहर खड़ी महिला ने स्नान कर रही महिला के बाथरूम के दरवाजे की ओर देखा, जहां उसे एक मोबाइल फोन दिखाई दिया। उसने जोर-जोर से चिल्लाकर पूछा कि कौन वीडियो बना रहा है। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए। जांच करने पर पता चला कि बगल के टॉयलेट में एक युवक बाल्टी पर चढ़कर स्नान कर रही महिला का वीडियो बना रहा था।

Advertisment

टायलेट से बना रहा था महिला का वीडियो

परिवार के लोगों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और उसका मोबाइल छीन लिया। परिवार के लोगों ने ऑफ कैमरा आईएएनएस टीम को बताया कि जब उन्होंने युवक को बाहर आने को कहा, तो वह दरवाजा नहीं खोल रहा था। दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि वह मोबाइल से वीडियो डिलीट करने की कोशिश कर रहा था।  मोबाइल की जांच करने पर उसमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले।

आरोपी 10 महिलाओं के बना चुका था वीडियो

Advertisment

विवाद बढ़ने पर राम जन्मभूमि पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी युवक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया। सौरभ बहराइच का रहने वाला है और पिछले तीन महीनों से अयोध्या में रह रहा था। वह एक होटल में वेटर का काम करता था और गेस्ट हाउस में 200 रुपये प्रतिदिन के किराए पर कमरा लेकर रहता था। पुलिस को सौरभ के मोबाइल से 10 से अधिक महिलाओं के स्नान करते हुए आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। प्रारंभिक जांच से संदेह है कि सौरभ यह अपराध कई महीनों से कर रहा था।

गेस्ट हाउस को सील किया जाएगा

वहीं, पुलिस ने गेस्ट हाउस के कागजातों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, विकास प्राधिकरण की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। गेस्ट हाउस के मालिक को मानचित्र सहित विकास प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। विकास प्राधिकरण के अनुसार, गेस्ट हाउस को सील कर दिया जाएगा। Crime | Brutal Crime Stories | Crime in India | Crime Investigation 

Advertisment

Crime Crime in India Brutal Crime Stories Crime Investigation
Advertisment
Advertisment