Advertisment

VP Election देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, कैसे होता है चुनाव, जाने पूरा गणित और जीत का समीकरण

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को वोटिंग और मतगणना होगी। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। 

author-image
Mukesh Pandit
CP Radhakrishnan and B Sudarshan Reddy

सीपी राधाकृष्णन व बी सुदर्शन रेड्डी(फाइल फोटो)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को वोटिंग और मतगणना होगी। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। इस चुनाव में कुल 782 सांसद (लोकसभा और राज्यसभा सदस्य) वोट डालने के पात्र हैं। वे दोनों उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। देश के दूसरे सबसे बड़े पद के लिए मतदान मंगलवार को संसद भवन में सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। 

निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य 

राधाकृष्णन तमिलनाडु में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, जबकि रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं। रेड्डी जुलाई 2011 में शीर्ष अदालत से सेवानिवृत्त हुए थे। वह एक वरिष्ठ न्यायविद हैं। उन्होंने एक फैसले में, नक्सलियों से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित सलवा जुडूम को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में रेड्डी ने विदेश में बैंक खातों में अवैध रूप से रखे गए बेहिसाब धन को वापस लाने के लिए सभी कदम उठाने के वास्ते एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया था। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीट रिक्त हैं), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी तैयारियां 

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि " उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुल मिलाकर 782 सदस्य (लोकसभा और राज्यसभा दोनों से) मतदान के पात्र हैं." मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के वसुधा स्थित कमरा संख्या एफ-101 में मतपत्र के माध्यम से होगा. मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और उसके तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "एक समय में छह सदस्य वोट डालने के लिए कमरे में प्रवेश कर सकते हैं। छह केबिन बनाए गए हैं जहां वे अपने-अपने मतपत्र पर निशान लगा सकते हैं और उसके बाद उसे मतपेटी में डाल सकते हैं।" उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने के लिए इस कमरे में पहुंचना होगा।

मतदान की वीडियोग्राफी

लोकसभा के पूर्व महासचिव पीडीटी आचार्य के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, "यह प्रक्रिया आम चुनावों जैसी ही है। अंतर यह है कि आम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल होता है, यहां ईवीएम नहीं, बल्कि बैलेट पेपर से मतदान होता है." यहां मतदाता दोनों सदनों के सभी सांसद होते हैं।

कैसे करते हैं सदस्य मतदान

Advertisment

सांसदों को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के पास जाना होगा जहां मतदान होगा। वहां उन्हें मतपत्र दिया जाएगा। मतपत्र में उम्मीदवारों के नाम वर्णानुक्रम में सूचीबद्ध होते हैं। इसलिए जब मतपत्र उन्हें सौंप दिया जाता है, आरओ मतदाता सूची में सांसद के नाम के सामने एक निशान लगाएगा। " उन्होंने कहा, "इसके बाद सांसद बनाए गए केबिनों में जाएंगे, अपना वोट डालेंगे। वोट डालने के बाद वे बाहर आकर मतपत्र को मतपेटी में डाल सकते हैं, जो कमरे के बीच में रखी जाएगी।"

पर्यवेक्षक रखते हैं नजर

लोकसभा के पूर्व महासचिव ने कहा, "मतदान कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर के साथ उम्मीदवार का एक प्रतिनिधि मौजूद रह सकता है. वे मतदान प्रक्रिया पर नज़र रखेंगे। अगर कुछ अनियमितता होती है, तो वे उस पर आपत्ति जताएंगे और रिटर्निंग ऑफिसर के ध्यान में लाएंगे। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक भी वहां मौजूद रहेंगे। वे पूरी प्रक्रिया पर नजर रखते हैं। उम्मीदवार केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब वे सांसद हों. अगर वे सांसद नहीं हैं, तो वे वोट नहीं डाल सकते."

क्यों हो रहा चुनाव?

जुलाई में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया था. जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों को हवाला देते हुए सोमवार 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ ने अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल 2027 तक था। उनका इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आया था। Vice President Candidate | CP Radhakrishnan Vice President | India Vice President 2025 | NDA Vice President Candidate | Vice President candidate BJP : Vice President Election 



Vice President Candidate CP Radhakrishnan Vice President India Vice President 2025 NDA Vice President Candidate Vice President candidate BJP Vice President Election
Advertisment
Advertisment