/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/JK722y4Ja5AhQuLQWMm6.jpg)
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और कर्मचारी दहशत में आ गये। ईमेल में कहा गया कि ये कदम सादिक बलवा की हत्या का बदला लेने के लिए उठाया गया है। धमकी के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय को खाली कराया गया। ईमेल के जरिए जिला कलेक्टर को कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। स्नीफर डॉग और बम निरोधक दस्ते भी जांच के लिए पहुंचे।
दो घंटे चला सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार 3 अप्रैल को जयपुर कलेक्ट्र में बम ब्लास्ट (Massive blast) करने की धमकी दी गई। कलेक्टर ने सुबह 11.30 बजे पुलिस कमिश्नर को ये जानकारी दी। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर से सभी लोगों को बाहर निकाला गया। कलेक्ट्रेट परिसर में करीब 200 कमरें हैं, जिन्हें खाली कराया गया और उनकी जांच की गई। जांच के लिए बम स्क्वॉड और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (ERT) को भी बुलाया गया। स्नीफर डॉग भी जांच के लिए पहुंचे। करीब 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला, इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा?
धमकी भरे ईमेल में लिखा था, "जयपुर कलेक्टर ऑफिस एक भयंकर बम के टारगेट पर है। यह कदम 2-जी मामले में सवुक्कु शंकर के साथ हुए अनुचित व्यवहार और कस्टडी में हुई सादिक बलवा की मौत का बदला लेने के लिए उठाया गया है। हम सुरक्षा एजेंसी को चैलेंज देते हैं। बम वीकेंड पर पहले से ही आज के लिए लगा दिया गया है। जो अन्ना यूनिवर्सिटी एमआईटी कैंपस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में तैयार किया गया है। आज धमाका करेंगे। हमारा लक्ष्य जन्नत देखना है। कलेक्ट्रेट हमारे साथ नष्ट हो जाएगा।"
पहले भी कई मामले सामने आये- डीसीपी
पश्चिम जयपुर डीसीपी अमित कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "जिला कलेक्टर की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया था, जिसका संज्ञान लेते हुए उनके कार्यालय को खाली कराया। बम निरोधक दस्ता और खुफिया टीम यहां पहुंच गई है। पूरे इलाके की गहनता से तलाशी ली जा रही है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और गिरफ्तारियां भी हुई हैं।