/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/rahul-gandhi-press-conference-2025-08-07-15-00-46.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क।कर्नाटक के निर्वाचन कार्यालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के कथित दावों की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इसी प्रारंभिक जांच के आधार पर रविवार को कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी कर उनसे वे दस्तावेज साझा करने को कहा, जिनके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया था कि एक महिला ने दो बार मतदान किया। राज्य के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने गांधी से कहा कि ये दस्तावेज उनके कार्यालय को विस्तृत जांच करने में मदद करेंगे।
श्रीमती शकुन रानी ने दो बार मतदान किया
गांधी ने पिछले सप्ताह संवाददाता सम्मेलन में ये दस्तावेज दिखाए थे। नोटिस में कहा गया, आपने (राहुल गांधी) यह भी कहा है कि मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, श्रीमती शकुन रानी ने दो बार मतदान किया था... पूछताछ करने पर, श्रीमती शकुन रानी ने बताया है कि उन्होंने केवल एक बार मतदान किया है, दो बार नहीं, जैसा कि आपने आरोप लगाया है।
दस्तावेज उपलब्ध कराएं राहुल
नोटिस में कहा गया है कि सीईओ कार्यालय द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि कांग्रेस नेता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज मतदान अधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया था। इसमें कहा गया है, अतः आपसे अनुरोध है कि वे प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराएं जिनके आधार पर आपने यह निष्कर्ष निकाला है कि श्रीमती शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है, ताकि इस कार्यालय द्वारा विस्तृत जांच की जा सके।’ rahul gandhi | Rahul Gandhi 2025 | Rahul Gandhi Case | Rahul Gandhi Notice | Karnataka Election Commission | double voting claim not